Winter session of Haryana Vidhansabha

हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, मुख्यमंत्री बोले- नगर निकायों व पंचायती राज संस्थाओं को 15 करोड़ जारी करने की नहीं की कभी घोषणा

Winter session of Haryana Vidhansabha

Winter session of Haryana Vidhansabha

Winter session of Haryana Vidhansabha- चंडीगढ़ (साजन शर्मा)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Haryana CM Manohar Lal) ने कहा है कि राज्य सरकार की ओर से कभी भी प्रदेश में नगर निकायों व पंचायती राज संस्थाओं को 15 करोड़ रुपये जारी किए जाने की घोषणा नहीं की गई थी। यदि कोई इकाई वित्तीय रूप से कमजोर रहती है तो राज्य सरकार उसकी मदद अवश्यक करती है।

मुख्यमंत्री सोमवार को यहां विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधायक बिशन लाल द्वारा वित्तीय रूप से कमजोर नगर समितियों को राशि जारी करना के संबंध में लगाए गए प्रश्न के उत्तर में बोल रहे थे। मनोहर लाल ने कहा कि नगर समितियों को केंद्रीय वित आयोग, राज्य वित्त आयोग का पैसा समय-समय पर प्रदान किया जाता है। इन समितियों  की अपनी आय भी होती है, यदि यह सभी निधि खर्च करने के बाद कोई संस्था वित्तीय रूप से कमजोर रहती है तो राज्य सरकार आवश्यकता अनुसार उसकी मदद करती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में रादौर नगर पालिका के पास केंद्रीय वित आयोग और राज्य वित्त आयोग का पैसा अभी भी बकाया है। इनके पास कुल 4 करोड़ रुपये की राशि शेष है। पहले इस राशि को खर्च किया जाए, उसके बाद यदि आवश्यकता होगी तो राज्य सरकार विचार करेगी।

असल में एमपी लैड फंड (MP Land Fund) की तरह ही विधायक लैड फंड दिये जाने की मांग मुलाना से विधायक वरुण चौधरी ने उठाई थी। इसके जवाब में पंचायत राज मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा कि कोरोना के दौरान में काम बंद रहे। अब विधायक अपने क्षेत्र के काम भेजें तो उन्हें पूरा कराने का काम सरकार की ओर से किया जाएगा। कई विधायकों ने इसको लेकर हंगामा किया और कहा कि काम तो सरकार के पास पहले ही भेज रखे हैं लेकिन इन्हें अब तक शुरू नहीं करवाया गया। सरकार के काम करने के तरीके से नहीं लग रहा कि इन्हें विधानसभा (Assembly) क्षेत्रवार कराने की मंशा है। देवेंद्र बबली के जवाब से जब वरुण चौधरी व अन्य विधायक संतुष्ट नहीं हुए तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मोर्चा संभाला और कहा कि अगर विधायकों ने अपने काम भेज रखे हैं तो वह चैक करवायेंगे कि किन किन के काम उनके पास आए हुए हैं। सरकार ने करोडों़ की राशि विकास कामों के लिए तकरीबन सभी विधायकों के इलाके में अलॉट कर दी है। काम कराने के लिए विभागों के साथ विधायक तालमेल करें।

Winter session of Haryana Vidhansabha- भगवा रंग में रंगी हरियाणा विधानसभा

हरियाणा विधानसभा (haryana assembly) आज भगवा रंग में रंगी नजर आई। हर तरफ भगवा रंग चर्चा का विषय बना रहा। विधानसभा में मनोहर सरकार (Manohar Government) के कार्यकाल के दौरान यह दूसरा मौका है जब रंगों में बदलाव किया गया है। इससे पहले सदन में विधायक गैलरी से लेकर अन्य सभी दीर्घाओं में पीले रंग की कारपेटिंग करवाई गई थी। पिछले सत्र से लेकर अब तक सदन के भीतर भगवा रंग करवा दिया गया है। सोमवार को शुरू हुए शीतकालीन सत्र के दौरान स्पीकर गैलरी, विधायक गैलरी, प्रेस गैलरी समेत सभी जगह भगवा रंग का कारपेट बिछवाया गया है। यही नहीं सदन दर्शक दीर्घा से लेकर प्रेस दीर्घा तक सभी तरफ लगी ग्रिल तथा लोहे के कवर को भी इस बार भगवा रंग में रंग दिया गया है। विधानसभा संचालन के लिए इस्तेमाल होने वाली रूल बुक भी नए सिरे से प्रिंट करवाई गई है। जिसका कवर भी इस बार भगवा रंग में ही डिजाइन किया गया है। विधानसभा सचिवालय में इस्तेमाल होने वाली सभी वस्तुओं पर भगवा रंग आज पूरे सदन में चर्चा का विषय बना रहा।

Winter session of Haryana Vidhansabha- डिप्टी सीएम और एक विधायक ने पहना मास्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान के बाद लोकसभा तथा राज्य सभा का संचालन जहां कोविड गाइडलाइन के साथ किया गया वहीं विधानसभा में इसका असर नहीं दिखाई दिया। स्पीकर की अपील के बावजूद सदन में केवल डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला तथा कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव ही मास्क पहनकर आए। अन्य किसी भी विधायक तथा मंत्री ने मास्क नहीं पहना हुआ था।

Winter session of Haryana Vidhansabha-विधानसभा में गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों को किया नमन

हरियाणा विधानसभा के सोमवार से शुरू हुए शीतकालीन सत्र के पहले दिन शोक प्रस्ताव पढऩे के बाद सदन के नेता व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरू गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों वीर जोरावर सिंह व फतेह सिंह की शहादत को स्वरचित कविता के माध्यम से श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने अपनी कविता में कहा कि ‘गुरू गोबिंद सिंह के बच्चे, उमर में थे अगर कच्चे, मगर थे सिंह के बच्चे, धर्म ईमान के सच्चे, गर्ज कर बोले थे यूं, सिंह मुंह खोल उठे थे यूं, नहीं हम झुक नहीं सकते, कहीं रूक नहीं सकते, कहीं पर्वत झुके भी हैं, कभी दरिया रूके भी हैं, नहीं रूकती है रवानगी, नहीं कभी झुकती जवानी है, जोरावर जोर से बोला, फतेह सिंह छोर से बोला, रखो इंटें, भरो गारे, चिनों दीवार हत्यारे, निकलती सांस बोलेगी, हमारी लाश बोलेगी, यही दीवार बोलेगी, हजारों बार बोलेगी।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि आज 26 दिसंबर का दिन है और प्रधानमंत्री ने इस दिन को पिछले वर्ष ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की थी। इसी कड़ी में हम विधानसभा सत्र में उन वीर बाल शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। गुरू गोबिंद सिंह जी के चार बच्चों में से दो ने तो पहले ही धर्म की रक्षा के लिए शहादत दे दी थी।

Winter session of Haryana Vidhansabha- हरियाणा विधानसभा में सिक्किम के शहीदों को श्रद्धांजलि

हरियाणा विधानसभा में सोमवार को शुरू हुए शीतकालीन सत्र के पहले दिन पिछले सत्र से लेकर इस सत्र की अवधि के दौरान मृत्यु को प्राप्त हुए हरियाणा के दिवंगत पूर्व राज्यपाल, विधायकों और शहीद जवानों के सम्मान में शोक प्रस्ताव पढ़े गए और शोक संतप्त परिवारों के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की गई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल,विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता और विपक्ष के नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने शोक प्रस्ताव पढक़र अपनी ओर से श्रद्धांजलि दी। सदन में हरियाणा के भूतपूर्व राज्यपाल धनिक लाल मंडल, हरियाणा विधान सभा के भूतपूर्व सदस्य भाग सिंह छात्तर के अलावा सर्वोच्च बलिदान देने वाले हरियाणा के 17 वीर शहीदों के निधन पर भी शोक व्यक्त किया गया। इनके अलावा सदन ने 23 दिसंबर को सिक्किम के जेमा में सेना का ट्रक खाई में गिरने से 16 जवानों के हुए दु:खद व असामयिक निधन पर भी गहरा शोक प्रकट किया।  सदन में राज्य मंत्री  ओम प्रकाश यादव की माता श्रीमती कृष्णा देवी, विधायक नयन पाल रावत की बहन श्रीमती संतोष देवी तथा विधायक रघुबीर सिंह कादियान के चचेरे भाई धर्मवीर सिंह के दु:खद निधन पर भी गहरा शोक व्यक्त किया गया।

Winter session of Haryana Vidhansabha- पटियाला से यमुनानगर तक नेशनल हाईवे की तैयारी

हरियाणा सरकार ने अब पटियाला से यमुनानगर तक की सडक़ को नेशनल हाईवे बनाने की तैयारी कर ली है। इस सडक़ को नेशनल हाईवे घोषित करवाने की कोशिश हो रही है। डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला इस प्रोजेक्ट को लेकर केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिल भी चुके हैं। सैद्धांतिक तौर पर इसका निर्णय भी हो चुका है, लेकिन अभी अधिकारिक तौर पर मंजूरी मिलना बाकी है। राज्य सरकार की ओर से इसके लिए केंद्र को प्रपोजल बनाकर भेजा जा चुका है। सरकार की कोशिश है कि पहले इसे नेशनल हाईवे घोषित करवाया जाए ताकि यह फोर लेन की सडक़ बन सके। लाडवा से कांग्रेस विधायक मेवा सिंह ने प्रश्नकाल में पीपली से यमुनानगर तक की सडक़ को फोर लेन करने की मांग उठाई थी। इसके जवाब में दुष्यंत ने कहा, हम तो पीपली से यमुनानगर नहीं इससे भी आगे पटियाला से यमुनानगर तक नेशनल हाईवे बनवाने की कोशिश कर रहे हैं। राज्य सरकार ने जो प्रपोजल भेजा है, उसके हिसाब से पटियाला, चीका, पिहोवा, पीपली लाडवा व यमुनानगर तक फोर लेन की सडक़ प्रस्तावित है। दुष्यंत ने कहा, अगर केंद्र सरकार भारतमाला के तहत इस रोड को नहीं बनाती है तो राज्य सरकार स्टेट हाईवे बना कर इस सडक़ को चार मार्गीय बनाने का काम करेगी। एक अन्य सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में डिप्टी सीएम ने बताया कि टोहाना से रतिया तक सडक़ मार्ग पर ट्रैफिक का सर्वे करवाया जाएगा। अगर वाहनों की संख्या नियम के तहत पाई गई तो सडक़ को चार मार्गीय बनाया जाएगा।

Winter session of Haryana Vidhansabha- ब्रज की 84 कोस परिक्रमा पर सडक़ बनाएगा हरियाणा

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि हरियाणा सरकार जल्द ही उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर ब्रज परिक्रमा में पड़ते हरियाणा के हिस्से में सडक़ निर्माण किया जाएगा। सोमवार को विधानसभा में शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधायक जगदीश नायर द्वारा उठाए गए सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि ब्रज परिक्रमा की कुल लंबाई 37.85 किलोमीटर है जिसमे से 6.25 किलोमीटर पुन्हाना निर्वाचन क्षेत्र में और 31.60 किलोमीटर होडल निर्वाचन क्षेत्र में पड़ता है। होडल निर्वाचन क्षेत्र में 30.10 किलोमीटर लंबाई में सडक़ पहले से मौजूद है और शेष 1.50 किलोमीटर लंबाई के लिए सरकार ने भूमि की खरीद के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है जो कि ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से प्रक्रियाधीन है। उन्होंने आगे बताया कि यमुना नदी पर पुल का निर्माण उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया जाना है। दुष्यंत चौटाला ने सदन के एक सदस्य द्वारा पीपली से यमुनानगर तक सडक़ को चारमार्गी बनाए जाने के सवाल पर बताया कि राज्य सरकार ने इस मार्ग को केंद्र सरकार से राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने के लिए अनुरोध किया है,पता चला है कि इस बारे में प्रपोजल बन चुका है। अगर केंद्र सरकार भारतमाला के तहत इसको नही बना पाती है तो राज्य सरकार स्टेट हाईवे बना कर इस सडक़ को चारमार्गीय बनाने का काम करेगी।

Winter session of Haryana Vidhansabha- शीतकालीन सत्र में बदली-बदली नजर आई हरियाणा विधानसभा

हरियाणा विधानसभा के आज से आरम्भ हुए शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही लोकसभा की तर्ज पर देखने को मिली। हर सदस्य की सीट पर टैबलेट्स लगे हुए हैं और कार्यवाही का सीधा प्रसारण सदस्य के नाम के साथ लाइव दिखाया जा रहा है। पिछले वर्ष बजट सत्र के दौरान सदन की तदर्थ कमेटियों के माध्यम से बजट  पारित करवाकर एक नई पहल की थी, जिसकी सदन के सभी सदस्यों ने सराहना की थी। लोकसभा की तर्ज हर प्रकार के विधायी कार्य आरम्भ करने की भी शुरूआत विधानसभा अध्यक्ष ने की है। सोमवार से शुरू हुई शीतकालीन सत्र में विधानसभा बदली बदली नजर आई। विधानसभा के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए भी अध्यक्ष ने ड्रेस कोड लागू किया है। लोकसभा की तर्ज पर सदस्यों के लिए पेड भोजन की व्यवस्था की गई है और कोई भी सदस्य मात्र 100 रूपये में स्वादिष्ट व्यंजन का लुत्फ उठा सकता है। शीतकालीन सत्र के दौरान बाजरे की रोटी व चूरमा को व्यंजनों में शामिल किया गया है।

 

यह भी पढ़ें: