हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र: डिप्टी सीएम बोले- कोसली में फ्लाईओवर का होगा दोबारा निर्माण
- By Vinod --
- Wednesday, 28 Dec, 2022
Winter Session of Haryana Legislative Assembly
Winter Session of Haryana Legislative Assembly- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने बताया कि कोसली में ऊपरगामी पुल का पुनर्निर्माण करवाया जाएगा और बाईपास (Bypass) भी बनवाया जाएगा। उन्होंने बुधवार को हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र (winter session of haryana assembly) के दौरान सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में बताया कि कोसली में ऊपरगामी पुल के पुनर्निर्माण और बाईपास के निर्माण का प्रस्ताव है।
उन्होंने बताया कि कोसली ऊपरगामी पुल सीआरआरआई (CRRI), नई दिल्ली (New Delhi) की विस्तृत रिपोर्ट के अनुसार पुल के पुननिर्माण के लिए अनुमानित लागत का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। डिप्टी सीएम ने सदन में यह भी बताया कि यह पुल वर्ष 2012 में बना था और जिस कंपनी ने इस पुल का निर्माण किया था उसे डी-बार कर दिया गया और संबंधित अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Deputy CM Dushyant Chautala) ने बताया कि कोसली बाईपास (Kosli Bypass) के लिए 6274.16 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई थी। कोसली बाईपास निर्माण के लिए सरकारी भूमि उपलब्ध नहीं है और निजी भूमि खरीदे जाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि भूमि की खरीद का मामला ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से शुरू किया गया था लेकिन भू-स्वामियों द्वारा भूमि की उच्च दरों की मांग के कारण इसे छोडऩा पड़ा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अब अन्य विकल्पों का पता लगाया गया है और उस पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भूमि की खरीद के तुरंत बाद कोसली बाईपास का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें: