स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियाँ 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक
Winter holidays in schools from 24 December to 31 December
चंडीगढ़ ,9 दिसंबर (मोहित सिंगला): Winter holidays in schools from 24 December to 31 December: पंजाब सरकार ने राज्य के सभी सरकारी , सरकारी सहायता प्राप्त और सभी निजी स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियों की घोषणा कर दी है। ये छुट्टियां 24 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक रहेंगी। इसके बाद 1 जनवरी 2025 से स्कूल पहले की तरह अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपने समय पर खुलेंगे।