चेन्नई के खिलाफ मिली जीत का विलियमसन ने इन्हें दिया क्रेडिट, बताया क्या है टीम का सक्सेस मंत्र
चेन्नई के खिलाफ मिली जीत का विलियमसन ने इन्हें दिया क्रेडिट, बताया क्या है टीम का सक्सेस मंत्र
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें मैच में आखिरकार सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी पहली जीत दर्ज कर ली। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में मोइन अली के 48 और अंबाती रायडू के 27 रनों की पारी की बदौलत निर्धारित ओवरों में 7 विकेट पर 154 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए विलियमसन और अभिषेक शर्मा ने शानदार 89 रन जोड़े। हैदराबाद ने इस बेहतरीन शुरुआत के दम पर 18वें ओवर में ही 155 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। हैदराबाद की तरफ से अभिषेक शर्मा ने 75, केन विलियमसन ने 32 और राहुल त्रिपाठी ने नाबाद 39 रनों की पारी खेली।
जीत के बाद कप्तान विलियमसन ने कहा "आप जो भी मैच खेलते हैं वह कठिन होता है। हम सुधार करते रहना चाहते हैं। हालांकि यह हमारी पहली जीत है, हमें कुछ चीजों को देखना होगा, जो हमने पिछले मैच में सही किया था। शांत रहना और काम करते रहना, हमें स्मार्ट क्रिकेट खेलने पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगा। लक्ष्य प्रतिस्पर्धी था, पिच पर गेंद रुक कर आ रही थी। हम साझेदारी करने में कामयाब रहे अभिषेक ने बेहतरीन काम किया। पहली इनिंग से सीखा और लक्ष्य पाने में मदद ली। मैच हमेशा आपके लिए चुनौती से भरा होता है, जरुरत है कि सभी अपना योगदान दें"
हैदराबाद के लिए इस सीजन में तीसरे मैच में ये पहली जीत है जबकि चेन्नई की टीम को लगातार चौथे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। हैदराबाद की टीम अब 3 मैचों में 2 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर पहुंच गई है। टीम को पहले मैच में राजस्थान रायल्स के हाथों 61 रन से करारी हार मिली थी। दूसरे मैच में लखनऊ ने 12 रन से रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की थी। इस जीत के साथ हैदराबाद, मुंबई और चेन्नई जैसी टीमों से आगे निकल गई है।