क्या Russia की इकोनॉमी को लगेगा एक बड़ा झटका, जानिए क्‍या अनुमान आया है सामने

क्या Russia की इकोनॉमी को लगेगा एक बड़ा झटका, जानिए क्‍या अनुमान आया है सामने

क्या Russia की इकोनॉमी को लगेगा एक बड़ा झटका

क्या Russia की इकोनॉमी को लगेगा एक बड़ा झटका, जानिए क्‍या अनुमान आया है सामने

नई दिल्‍ली। रूस की इकोनॉमी को लेकर चिंताजनक खबर आ रही है। वहां के पूर्व वित्‍त मंत्री एलेक्‍सी कुरदिन ने दावा किया है कि रूसी अर्थव्‍यवस्‍था 2022 में 10 फीसद तक कॉन्‍ट्रैक्‍ट हो सकती है। यह 1991 में सोवियत संघ के पतन के बाद GDP में सबसे बड़ी गिरावट होगी। बता दें कि रूस में महंगाई चरम पर है और पूंजी की भी कमी हो गई है। ऐसा पश्चिमी देशों के राष्‍ट्रपति Vladimir Putin के यूक्रेन पर हमले के बाद लगाई गई आर्थिक पाबंदी के कारण हो रहा है।

न्‍यूज एजेंसी ने कुरदिन के हवाले से कहा कि रूसी इकोनॉमी नए अनुमान पर काम कर रही है। आधिकारिक बयान में इकोनॉमी का कॉन्‍ट्रैक्‍शन 10 फीसद से ज्‍यादा हो सकता है। कुरदिन 2000 से 2011 तक पुतिन के वित्‍त मंत्री रहे थे। रूस ने पहले कहा था कि 2021 में उसका GDP 4.7 फीसद था, जो इस साल 3 फीसद रहने का अनुमान है। एक अधिकारी ने कहा कि GDP contraction 10 से 15 फीसद के बीच रहने का अनुमान है।

बता दें कि रूस के यूक्रेन से लड़ाई शुरू करने के बाद से ही उस पर आर्थिक पाबंदी लग रही हैं। साथ ही अमेरिकी और दूसरी कंपनियां वहां से कारोबार समेट रही हैं। इस बीच, नोकिया ने भी ऐलान किया है कि वह रूसी बाजार से बाहर निकल रही है। फिनलैंड की कंपनी ने कहा कि लड़ाई शुरू होने के साथ ही यह साफ हो गया था कि रूस में हमारी उपस्थिति ज्‍यादा दिन नहीं रहेगी। कंपनी ने पिछले हफ्तों में आपूर्ति को धीरे-धीरे बंद कर दिया है। साथ ही नए कारोबार को भी रोक दिया गया है।