कोहली को क्या प्लेइंग इलेवन में मिलेगी जगह, कप्तानी में लगातार 14वां मैच जीतने उतरेंगे रोहित

कोहली को क्या प्लेइंग इलेवन में मिलेगी जगह, कप्तानी में लगातार 14वां मैच जीतने उतरेंगे रोहित

कोहली को क्या प्लेइंग इलेवन में मिलेगी जगह

कोहली को क्या प्लेइंग इलेवन में मिलेगी जगह, कप्तानी में लगातार 14वां मैच जीतने उतरेंगे रोहित

नई दिल्ली। साउथैंप्टन टी20 में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया के सामने दूसरे टी20 में प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है। वजह साफ है एजबेस्टन टेस्ट के बाद विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा को पहले टी20 से आराम दिया गया था।

लेकिन दूसरे टी20 जोकि बर्मिंघम में खेला जाएगा इन खिलाड़ियों की वापसी होगी। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के सामने अंतिम ग्यारह को चुनना बड़ी चुनौती होगी क्योंकि दीपक हुड्डा और सूर्यकुमार यादव अच्छी लय में हैं।

विराट कोहली का अंतिम ग्यारह में स्थान

विराट 5 महीने बाद अंतर्राष्ट्रीय टी20 में वापसी करेंगे। प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह पक्की मानी जा रही है। ऐसे में ईशान किशन को बाहर जाना पड़ सकता है। कोहली, रोहित के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। अय्यर की वापसी मु्श्किल लग रही है क्योंकि फार्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव और हुड्डा को हटाने का रिस्क टीम नहीं लेना चाहेगी। हालांकि मैच से एक दिन पहले विराट ने नेट्स पर खूब पसीना बहाया था जो इस बात का संकेत भी देती है कि प्लेइंग इलेवन में उनकी वापसी लगभग तय है।

अंतिम ग्यारह में रिषभ पंत की जगह भी मुश्किल लग रही है क्योंकि बतौर फिनीशर अब तक कार्तिक ने अच्छा काम किया है। एकमात्र एजबेस्टन टेस्ट में भारत की तरफ से सर्वाधिक रन पंत के बल्ले से निकले थे लेकिन व्हाइट गेंद क्रिकेट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। टेस्ट में भले ही रवींद्र जडेजा बल्ले और गेंद से कमाल कर रहे हों पर टी20 में टीम की पहली पसंद अक्षर पटेल ही होंगे।

दूसरे टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल।