खरड़ बनूड़ हाईवे के खड्डो से मिलेगी मुक्ति
खरड़ बनूड़ हाईवे के खड्डो से मिलेगी मुक्ति
नेशनल हाईवे अथारिटी ने २३ ३९ करोड़ से सड़क को सुधारने का फैसला लिया
मोहाली। खरड़ - बनूड़ - अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों को अब टूटी सड़कों की वजह से परेशानी नहीं उठानी पड़ेेगी। नेशनल हाईवे अथारिटी ने सड़क को सुधारने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। खरड़ से शंभू बैरियर तक ३९.५ किलोमीटर लंबी सड़क की रिपेयर के लिए अथारिटी ने ई- टेंडर आमंत्रित किए है। यह टेंडर १३ अप्रैल को खुलेंगे। सड़क की रिपेयर पर २३ करोड़ ३९ लाख ६९ हज़ार ६८१ रुपये खर्च किए जाएगा। १५ जुलाई तक सड़क की रिपेयर का काम पूरा कर लिया जाएगा। राष्ट्रीय मार्ग की खस्ता हालत को लेकर किसान संगठन व पंचायते ,वाहन चालक लगातार आवाज उठा रहे थे, साथ ही रिपेयर की मांग को लेकर नेशनल हाईवे ऑथोर्टी कार्यलय के सामने धरने की चेतावनी भी दी थी। सड़क की रिपेयर के टेंडर पर क्षेत्र के सरपंचों ,पंचों ,राहगीरों ने खुशी जाहिर करते हुए तत्काल कार्य शुरू करने की मांग की है । इस मौके नेशनल हाईवे ऑथोर्टी के पंजाब सलाहकार और पंजाब के सेवानिवृत आईएएस अधिकारी काहन सिंह पन्नू ने संपर्क करने पर खरड़ - बनूड़ - अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग की रिपेयर के टेंडर के निमंत्रण की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि टेंडर खुलते ही सड़क की रिपेयर कार्य शुरु हो जाएगा और दो- तीन महीने में पूरी सड़क की रिपेयर का काम पूरा हो जाएगा। जिक्रयोग है कि उक्त रोड के खस्ता हाल का मामला अमर उजाला द्वारा कभी बार उठाया गया। लेकिन हर बार लोगों को दिक्कत उठा