आदमपुर से खत्म करेंगे दोस्तवाद और परिवारवाद : अनुराग ढांडा
आदमपुर से खत्म करेंगे दोस्तवाद और परिवारवाद : अनुराग ढांडा
200 करोड़ के आईटी केस सेटलमेंट के कारण कुलदीप बिश्नोई बीजेपी से जुड़े : अनुराग ढांडा
अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान हिसार से करेंगे मेक इंडिया नंबर-1 की शुरुआत : अनुराग ढांडा
हरियाणा के युवाओं को प्रदेश और देश को नंबर वन बनाने का मंत्र देंगे केजरीवाल : अनुराग ढांडा
मेक इंडिया नंबर वन से खत्म करेंगे भाजपा की नफरत की राजनीति : अनुराग ढांडा
मेक इंडिया नंबर वन के तहत 130 करोड़ जनता को जोड़ेंगे, फ्री देंगे मूलभूत सुविधाएं : अनुराग ढांडा
ओम प्रकाश धनखड़ के फोन सीएम नहीं उठाते, कैसे संगठन का नेतृत्व चला रहे हैं धनखड़ : अनुराग ढांडा
जनता को मूलभूत सुविधाएं फ्री देती रहेगी आम आदमी पार्टी : पंकज गुप्ता
पहले बीजेपी अपने 6300 करोड़ रुपया का हिसाब दे : पंकज गुप्ता
रोहतक, 2 सितंबर
आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में उफान पर है। कई बड़े चेहरे आम आदमी पार्टी में आदमपुर रैली से पहले या रैली में जुड़ेंगे। देश और प्रदेश के लोगों के लिए आम आदमी पार्टी में सबसे बड़ा विकल्प नज़र आ रहा है। उन्होंने कहा कि परिवारवाद और दोस्तवाद को खत्म करने की शुरुआत 8 सितंबर को आदमपुर से की जाएगी। ये बात आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार अनुराग ढांडा ने कही। वे सोनीपत रोड स्थित आम आदमी पार्टी के जोन कार्यालय के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उनके साथ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता, संगठन मंत्री प्रवीण प्रभाकर गौड़, मध्य जोन संयोजक अश्विनी दुलहेड़ा भी मौजूद रहे। राष्ट्रीय सलाहकार अनुराग ढांडा ने कहा कि आदमपुर में एक ही परिवार ने पिछले कई दशकों से जनता को ठगने का काम किया है। 200 करोड़ के आईटी केस के कारण कुलदीप बिश्नोई बीजेपी से जुड़े। इसी दोस्तवाद के कारण मोदी जी अपने मित्रों का दस लाख करोड़ का कर्ज माफ करते हैं। इसको खत्म करने की शुरुआत आदमपुर से की जारी है।
अनुराग ढांडा ने कहा कि किसी भी नेता को कितना भी पेट में दर्द होता रहे, देश भर में मूलभूत सुविधाएं फ्री देने का काम आम आदमी पार्टी करती रहेगी। पत्रकारों से सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी से पूछा जाता है कि कितने स्कूल नए बनाए, कितनी यूनिवर्सिटी नई बनाईं, कितने अस्पताल खोले। जबकि बीजेपी और खट्टर सरकार से पूछा जाता है कि कितने स्कूल बंद किए, कितनी यूनिवर्सिटी पर ताला लगाया।
2024 के सत्ता परिवर्तन की शुरुआत आदमपुर से की जा रही है। आदमपुर की जीत का संदेश पूरे हरियाणा में जायेगा। नई विचारधारा हरियाणा में अपनी जड़ें जमा चुकी है। हिसार से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मेक इंडिया नंबर वन की लॉचिंग करेंगे। 7 सितंबर को हरियाणा से मेक इंडिया नंबर वन की शुरुआत की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसमें प्रदेश के कोने कोने से युवा दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से संवाद करेंगे।
अनुराग ढांडा ने सवाल करते हुए कहा कि देश को आजाद हुए 75 साल और हरियाणा को बने हुए 55 साल हो गए हैं, सबसे बेहतरीन दिमाग यहां के युवाओं में है, सबसे ज्यादा खिलाड़ी मेडल यहां के युवा जीतते हैं। आर्मी में हमारे 10 प्रतिशत युवा देश की सेवा करते हैं। फिर भी हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन है। युवा दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं। अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान युवाओं को देश को नंबर वन बनाने का मंत्र देंगे। युवाओं के साथ संवाद करेंगे और उनके सवालों के जवाब देंगे। वहीं उन्होंने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को दिल्ली के स्कूलों को देखने के लिए आमंत्रित किया, उन्होंने कहा हमारी कमियां बताएं। हम उनको दुरुस्त करेंगे।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के सवाल का जवाब देते हुए अनुराग ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री तक उनका फोन नहीं उठाते। वे पहले ये बताएं कि वे किस तरह से पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं। दूसरों को तरफ उंगली उठाने से पहले वे अपने संगठन को संभालें।
राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता में कहा कि आम आदमी पार्टी पर सवाल उठाने से पहले बीजेपी पहले अपने 6300 करोड़ की जांच करे। इतना पैसा कहां से लाकर पूरे देश में विधायक खरीदने का काम किया जा रहा है। उन्होंने पूरे देश में 10 राज्यों को सरकार तोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पहले इस बात की जांच होनी चाहिए कि इतना पैसा कहां से आया और जनता के खून पसीने के पैसे से विधायक खरीदने का काम किया जा रहा है, जबकि आम आदमी पार्टी जनता को मूलभूत सुविधाएं देती रहेगी।
इससे पूर्व, आम आदमी पार्टी मध्य जोन पार्टी कार्यालय का शुभारंभ यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष अरुण हुड्डा, महिला विंग कार्यकारी अध्यक्ष अनु कादयान, सीवाईएसएस कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष दीपक धनखड़ और प्रदेश के कोने कोने से आए पदाधिकारियों की उपस्थिति में हवन आहुति के साथ किया गया।