Will end drug abuse, unemployment and corruption in the state
BREAKING
Aaj Ka Panchang, 26 November 2024 : आज मार्गशीर्ष उत्पन्ना एकादशी व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय चंडीगढ़ में सरकारी छुट्टी का ऐलान; इस दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर और इंस्टिट्यूट, प्रशासन ने जारी की अधिसूचना, यहां देखें हिमाचल CM की डिमांड: EVM से न हों चुनाव; सुक्खू बोले- बैलेट पेपर पर चुनाव हों तो शक दूर हो जाये, उधर प्रतिभा सिंह के विचार अलग दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान; चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दांव, AAP सरकार से हर महीने मिलेंगे इतने रुपए, जानिए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का इस्तीफा; चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी में उठापटक, लीडरशिप में केवल 16 सीटें ही आईं

प्रदेश में नशाखोरी, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार को करेंगे खत्म: गुरदेव सिंह

Will end drug abuse, unemployment and corruption in the state

Will end drug abuse, unemployment and corruption in the state

Will end drug abuse, unemployment and corruption in the state- जगाधरी। हाल ही में हरियाणा पुलिस विभाग से सेवानिवृत हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में जगाधरी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे गुरदेव सिंह  का कहना है कि प्रदेश में नशाखोरी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार,  गुंडा टैक्स इत्यादि काफी बढ़ चुका है। इनके खिलाफ एक सोच लेकर चुनाव में उतरे हैं।
गुरदेव सिंह का दावा  है कि सबसे पहले जीतने पर प्रदेश  में नशाखोरी, बेरोजगारी को खत्म किया जाएगा।

अर्थप्रकाश से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जीतने के बाद वह उसी पार्टी का समर्थन करेंगे जो प्रदेश में नशाखोरी, भ्रष्टाचार, एमएसपी को लेकर किसानों को सही कीमतें देंगी। गुंडाटैक्स पर लगाम कसेंगी। उन्होंने बताया  कि उनका मुकाबला सभी से है लेकिन जो उन्हें समर्थन मिल रहा है, उससे जाहिर है कि वो इन चुनावों में बाजी मार सकते  हैं।