Dharmashala field to be tested
BREAKING
प्रचार के लिए 40 लाख रुपये के खर्चे का अनुमानित बिल दिया था... संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर किया हमला, 2009 के चुनाव प्रचार का सुनाया चौकाने वाला किस्सा! 'कांटे वाले बाबा' चर्चा में; कांटों पर ही लेटते, कांटे ही ओढ़ते, फिर डमरू बजाते, महाकुंभ में अलग ही आकर्षण का केंद्र बने, आप देखिए केंद्र के सरकारी कर्मचारियों लिए बड़ी खुशखबरी; 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दी गई, जानिए केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने क्या बताया? हरियाणा BJP अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला; महिला गवाह के बाद अब अमित बिंदल का बड़ा बयान, अपना नाम आने पर कही ये बात महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए

धर्मशाला स्टेडियम की नई आउटफील्ड मे खेले जायेंगे आईपीएल2023 के मैच

IPL match to be played for the first time in new outfield of the dharmshala stadium

Dharmshala stadium New Outfield to be tested for the first time:

IPL 2023: 17 मई 2023 को धर्मशाला की नई आउटफील्ड में खेले जाएगा आईपीएल के दो मैच। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आईपीएल के मैचों के दौरान ही मैदान में तैयार की गई नई आउटफील्ड का पता चलेगा। धर्मशाला स्टेडियम में पिछले साल फरवरी में श्रीलंका के साथ खेले गए दो टी-20 मैचों के बाद नई आउटफील्ड का काम शुरू हुआ था। वहीं धर्मशाला में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच आउटफील्ड पूरी तरह से तैयार न होने के कारण उसके इंदौर के होल्कर स्टेडियम शिफ्ट कर दिया था। स्टेडियम में इस बार राई घास के अलावा बरमूडा घास की नई पसप्लम किस्म की घास की बीज लगाया गया है।

नई आउटफील्ड पर होंगे आईपीएल मैच

एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि धर्मशाला स्टेडियम में होने वाले दो आईपीएल मैच नई बनाई आउटफील्ड पर खेले जाएंगे। उन्होंने कहा कि मैच के लिए पंजाब की टीम 14 मई तो दिल्ली की टीम भी 14 या 15 मई को धर्मशाला पहुंच जाएगी। इस बार आईपीएल के मैचों में धर्मशाला स्टेडियम नए रूप में नजर आएगा। इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। दस मई तक स्टेडियम में सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। इसके अलावा होटल रेडीसन ब्लू में टीम के ठहरने की व्यवस्था रहेगी।

जानकारों की मानें तो यह घास मुलायम होता है और इस पर गेंद तेजी से आगे निकल जाती है। वहीं, मैच में बल्ले से लगाने वाला ग्राउंड शॉट तेजी से बाउंडरी तक पहुंच जाएगा। इसके अलावा मैदान में धर्मशाला में होने वाले अपने दो आईपीएल मैचों के लिए पंजाब किंग्स इलेवन की टीम 14 मई को धर्मशाला पहुंच जाएगी ।