क्या कांग्रेस अब प्रायश्चित करेगी: नरेश अरोड़ा
Congress Repent Now
चंडीगढ़: Congress Repent Now: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नरेश अरोड़ा ने कहा की चंडीगढ़ कांग्रेस द्वारा श्री राम जन्मभूमि में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद चंडीगढ़ कांग्रेस भवन में दीपमाला का कोई औचित्य नहीं रह जाता क्योंकि एक समय था जब न्यायालय में कांग्रेस ने भगवान श्री राम के होने के सबूत मांगे थे और जन्मभूमि पर राम जी का मंदिर ना बने इसके विरोध में 24 वकील खड़े किए थे नरेश अरोड़ा ने बोलते हुए कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के समय हर वह आंख नम थी थी जो भगवान को अपना आराध्य मानते हैं भगवान जिनके रोम रोम में बसते हैं वही कांग्रेस आज कांग्रेस भवन में दीपमाला करके अपने पापों को छुपाने की कोशिश कर रही है परंतु विश्व में कहीं भी रहने वाला राम भक्त उनके राम विरोध को कभी नहीं भूलेगा इसके लिए उनको भगवान राम के पास ही जाना पड़ेगा प्रायश्चित करने के लिए
यह पढ़ें:
भक्ति ही मानव सेवा की प्रेरणा का स्रोत 100 निरंकारी श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान