अदालत के फैसले को हाईकोर्ट में देंगे चुनौती

अदालत के फैसले को हाईकोर्ट में देंगे चुनौती

अदालत के फैसले को हाईकोर्ट में देंगे चुनौती

अदालत के फैसले को हाईकोर्ट में देंगे चुनौती

चंडीगढ़। दिल्ली की अदालत द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को आय से अधिक संपत्ति के मामले में सजा सुनाए जाने के बाद इनेलो विधायक अभय चौटाला ने कहा है कि अदालत ने जो फैसला दिया है उसका कानूनी दृष्टिकोण से अवलोकन किया जा रहा है। इसके बाद अगला कदम उठाया जाएगा।

अभय चौटाला ने कहा कि अगले दो दिनों तक अदालत के फैसले का रिव्यू किया जाएगा। सोमवार या मंगलवार को इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी जाएगी। हमें पूरी उम्मीद है कि हाईकोर्ट से हमें राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि अदालत के फैसले के बाद सुप्रीम कोर्ट के वकीलों से भी चर्चा की जा रही है। वकीलों के पैनल से हर पहलू पर बातचीत हो रही है।