कानपुर में बिना बताए पत्नी हुई लापता, थाने के गेट के सामने पति ने खुद को किया आग के हवाले
Youth Committed Suicide
Youth Committed Suicide: उत्तर प्रदेश में कानपुर पुलिस के दामन पर लगा लापरवाही और भ्रष्टाचार का दाग हटने का नाम नहीं ले रहा. यहां एक बार फिर पुलिस की लापरवाही से परेशान युवक ने थाने के गेट पर आत्मदाह की कोशिश की. गनीमत रही कि समय रहते पुलिसकर्मियों ने उसे अपने शरीर में आग लगाते देख लिया और उसे बचा लिया गया. फिलहाल इस युवक को हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
तीन दिन से लापता पत्नी की तलाश के लिए युवक पुलिस से गुहार लगाने पहुंचा था. आरोप है कि युवक ने शनिवार को लगातार तीसरे दिन थाने में पुलिस से अपनी पत्नी की तलाश करने की गुहार की, लेकिन पुलिस ने उसे ठोस आश्वासन तक नहीं दिया. ऐसे में युवक थाने से बाहर निकला और कोई ज्वलनशील पदार्थ अपने ऊपर छिड़क कर आग लगा लिया. उसके शरीर से लपटें उठते देख पुलिसकर्मी दौड़ कर उसके पास पहुंचे और मिट्टी तथा पानी आदि उसके ऊपर डालकर आग बुझा दिया.
लेकिन इतने समय में युवक बुरी तरह झुलस चुका था. ऐसे में पुलिस ने ही उसे हैलेट अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद उसे खतरे के बाहर बताया है. यह मामला कानपुर के स्वरूप नगर थाने का है. पुलिस के मुताबिक में रोज की तरह थाने में पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर थे. इसी दौरान थाने के बाहर कुछ शोर सा हुआ. पुलिस थाने से निकल कर बाहर आई तो देखा कि जो युवक थोड़ी देर पहले थाने में अपनी पत्नी की तलाश की गुहार लगा रहा था, उसने अपने शरीर में आग लगा ली है.
थाने के एक सिपाही और मुंशी आदि ने मिट्टी व पानी आदि डालकर आग तो बुझा दिया, लेकिन युवक उस समय तक बुरी तरह से झुलस चुका था. पुलिस ने बताया कि युवक स्वरूप नगर का रहने वाला है और पेशे से ड्राइवर है. उसने पुलिस की पूछताछ में बताया कि तीन दिन पहले उसकी पत्नी लापता हो गई. उसने अपने स्तर पर काफी तलाश किया.
पुलिस के भी खूब चक्कर काटे, लेकिन पत्नी की कोई खबर नहीं मिली. ऐसे में वह पत्नी के विरह में विह्वल हो गया. एडीसीपी अमिता सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने बताया कि युवक के पास से शराब की बोतल और कुछ नशे का सामान भी मिला है. आशंका है कि उसने शराब के नशे में ही इस घटना को अंजाम दिया है.
यह पढ़ें:
गंगा किनारे कल्पवृक्ष रोपकर मुख्यमंत्री ने किया वृक्षारोपण महाभियान 2023 का शुभारंभ
सीमा हैदर और सचिन की तबियत बिगड़ी, घर में चढ़ाया जा रहा ग्लूकोज
माथे पर तिलक, हाथ में रुद्राक्ष की माला बांधकर छात्रा स्कूल गई तो निकाला बाहर