'मेरा बेटा बिकाऊ है, मुझे उसे बेचना है...', क्यों अपने बच्चे का सौदा करने को मजबूर हुआ ये पिता?
BREAKING
पत्नी ने बताया- आतंकियों ने हिंदू-मुस्लिम पूछकर पति को मार डाला; कह रहे थे कलमा पढ़ो, कानपुर के शुभम की 2 महीने पहले हुई थी शादी प्रधानमंत्री मोदी ने कर दिया बड़ा ऐलान; कहा- आतंकियों को अब मिट्टी में मिलाने का समय आ गया, अकल्पनीय सजा देंगे, अंत तक नहीं छोड़ेंगे केंद्र सरकार ने दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई; शाम इतने बजे होगी यह बड़ी बैठक, कांग्रेस ने कहा- सरकार जो भी कदम उठाए, हम उसके साथ जम्मू-कश्मीर से एक और दुखद खबर; आतंकियों से मुठभेड़ में भारतीय सेना का जवान शहीद, ऑपरेशन अभी जारी, ताबड़तोड़ गोलीबारी हो रही वाईएस जगन ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, आंध्र पीड़ितो को केंद्रीय सहायता का आग्रह किया।

'मेरा बेटा बिकाऊ है, मुझे उसे बेचना है...', क्यों अपने बच्चे का सौदा करने को मजबूर हुआ ये पिता?

My son is for sale, I have to sell him

My son is for sale, I have to sell him

अलीगढ़। My son is for sale, I have to sell him: उत्तर प्रदेश की सियासत में उस वक्त खलबली मच गई, जब पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक फोटो ट्वीट किया। फोटो एक परिवार की है, जिसमें दिखाई दे रहा शख्स अपने बेटे को बेचने का पोस्टर गले में लटकाए हुए दिख रहा है। 

अखिलेश के ट्वीट के बाद यह फोटो आग की तरह फैली, जिसके बाद पुलिस भी मामले की जांच में जुट कर कार्रवाई की। जांच में पता चला कि अपने बेटे को बेचने के लिए निकले पिता को सूदखोर ने रुपये न लौटाने पर जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

यह है पूरा मामला

महुआ खेड़ा क्षेत्र के निहार मीरा स्कूल के पास रहने वाले राजकुमार का कहना है कि उसने जमीन खरीदने के लिए सूर्य विहार निवासी अपने रिश्तेदार चंद्रपाल से 50 हजार रुपये उधार रुपये लिए थे। 

आरोप है कि अपने रुपए निकलवाने के लिए उसकी जमीन के कागजों को बैंक में रखवा कर लोन स्वीकृत करा दिया। राजकुमार ने थोड़ा-थोड़ाकर रुपये लौटाने का कहा। लेकिन, 21 अक्टूबर को आरोपी ने उसका ई-रिक्शा छीन लिया।

शिकायत करने के बाद भी नहीं हुई थी कार्रवाई 

थाने में शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके चलते गुरुवार को राजकुमार अपनी पत्नी व बच्चों के साथ कंपनी बाग चौराहे पर बैठ गए। बिलखते हुए कहा, ‘मैं चाहता हूं कि मेरा बेटा छह से आठ लाख रुपए में कोई खरीद ले’। 

'मेरा बेटा बिकाऊ है, मुझे बेटा बेचना है'

गले में पट्टिका भी लटका रखी थी। इस पर लिखा था… मेरा बेटा बिकाऊ है, मुझे बेटा बेचना है। इसके बाद पुलिस उन्हें थाने ले आई थी। राजकुमार की तहरीर में कहा कि उसने छह हजार रुपये वापस कर दिए थे। 21 अक्टूबर को शाम चार बजे देवी नगला में आरोपी ने गाली गलौज करते हुए धमकी दी।

राजकुमार ने अपने रिश्तेदार से रुपये उधार लिए थे। न लौटाने पर रिश्तेदार ने धमकी दी। इसमें मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वादी के बयानों के आधार पर सूदखोरी की धारा जोड़ी जाएगी।

-मृगांक शेखर पाठक, एसपी सिटी।

यह पढ़ें:

किडनैप के बाद दिया नशा, 7 लड़के 20 दिन तक लड़की के साथ करते रहे गैंगरेप

अतीक के गुर्गों ने व्यापारी को दी जान से मारने की धमकी

यूपी में 50 से अधिक उम्र वाले पुलिसकर्मी किए जाएंगे रिटायर