Ratan Tata ने शादी क्यों नहीं की; कभी ख्याल नहीं आया या थी कोई और वजह, एक इंटरव्यू में खुद ही बताई थी पूरी स्टोरी

Ratan Tata ने शादी क्यों नहीं की; कभी ख्याल नहीं आया या थी कोई और वजह, एक इंटरव्यू में खुद ही बताई थी पूरी स्टोरी

Why Ratan Tata Did Not Marry In His Life He Told Story In Interview

Why Ratan Tata Did Not Marry In His Life He Told Story In Interview

Ratan Tata Marriage Story: मशहूर उद्योगपति और शानदार शख्सियत रतन टाटा अब इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। रतन टाटा के निधन से देश में हर कोई भावुक हो गया है। देश के कोने-कोने से रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। रतन टाटा का जाना देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है। टाटा के जाने से जो खालीपन पैदा हुआ है। वह कभी भी नहीं भरा जा सकेगा। टाटा ग्रुप को बुलंदियों पर पहुंचाने के साथ रतन टाटा ने भारत के औद्योगिक और आर्थिक क्षेत्र के साथ रोजगार सृजन में अपनी महतवपूर्ण भूमिका निभाई और करोड़ों लोगों के लिए आदर्श और प्रेरणादायक रहे।

लेकिन सफलता की इस चमक के बीच रतन टाटा ताउम्र अकेलेपन का शिकार भी रहे। सफल कारोबारी रतन टाटा शादी करने और अपना घर बसाने में कभी सफलता नहीं पा सके। जबकि करीब 4 बार रतन टाटा को प्यार हुआ और वह शादी के मुहाने पर भी पहुंचे। मगर शादी के नजदीक पहुंचकर भी उनकी बात बन नहीं पाई। इसके बाद रतन टाटा ने कभी शादी का ख्याल नहीं किया और अपनी पूरी ज़िंदगी सिर्फ और सिर्फ अपने काम को दे दी और टाटा ग्रुप को आगे बढ़ाने में लग गए। इस तरह से रतन टाटा ने पत्नी और बच्चों के खालीपान के साथ ही अपनी पूरी ज़िंदगी गुजार दी।

एक इंटरव्यू में खुद ही बताई थी पूरी स्टोरी

रिपोर्ट्स के अनुसार, शादी न करने को लेकर रतन टाटा ने एक इंटरव्यू में खुद ही पूरी स्टोरी बताई थी। इंटरव्यू में उन्होंने अपने अविवाहित रहने को लेकर साफ तौर से सब बता दिया था। इस दौरान जिंदगी में पत्नी और बच्चों के न होने से पैदा हुए खालीपन को लेकर भी रतन टाटा का का दर्द छलक उठा था और दिल में हमेशा से दबी हुई उनकी वो बात उनकी जुबां पर आ गई थी। जिस बात को वह कभी नहीं बोले और न बोलना चाहते थे। दरअसल, रतन टाटा का व्यक्तित्व बेहद अलग ही था। उन्होने कभी किसी से शिकायत नहीं की और न उन्हें किसी से शिकायत हुई।

रतन टाटा ने बताया क्यों नहीं की थी शादी?

इंटरव्यू में जब रतन टाटा से पूछा गया कि, उन्होंने कभी शादी क्यों नहीं की? इसके जवाब में रतन टाटा का कहना था कि, ऐसा नहीं है कि उन्हें कभी किसी से प्यार नहीं हुआ। बल्कि उनकी जिंदगी में प्यार ने एक नहीं बल्कि चार बार दस्तक दी थी। इस दौरान वह शादी करने के नजदीक भी पहुंचे। पर बात नहीं बनी। 'बहुत सारी चीजें ऐसी हुईं, जिनके चलते शादी नहीं हो पाई। उनके प्यार के रिश्ते शादी के मुकाम तक कभी पहुंच ही नहीं सके। रतन टाटा ने कहा था कि, पहले शादी के लिए जहां टाइमिंग सही नहीं रही और बाद में फिर वह काम में इतना मशगूल हो गए कि शादी के लिए टाइम ही नहीं रहा। फिर कभी उन्होंने शादी के बारे में नहीं सोचा और पूरा फोकस भारत में Tata Group के कारोबार को आगे बढ़ाने पर किया।

भारत आने के कारण टूट गई थी शादी

अपने एक प्यार के बारे में रतन टाटा ने कहा था कि, उस दौरान उनकी शादी सिर्फ इसलिए टूट गई थी। क्योंकि भारत आना चाहते थे और वह यहां आ गए थे। रतन टाटा ने बताया था कि, वह जब अमेरिका में लॉस एंजेलिस में रह रहे थे तो उस बीच उन्हें प्यार हुआ। वह शायद उस प्यार को लेकर सबसे ज्यादा सीरियस हो गए थे और केवल इसलिए शादी नहीं कर सके, क्योंकि वह वापस भारत आ गए। टाटा का कहना था कि, उनकी लगभग शादी होने वाली थी। लेकिन उसी समय, मैंने भारत वापस आने का निर्णय ले लिया था, क्योंकि मैं अपनी दादी से मिलना चाहता था।

रतन टाटा ने आगे कहा था, जब मैं उनसे मिलने वापस आ रहा था तो सोचा कि जिससे मैं शादी करना चाहता हूं, वह भी उनके साथ भारत आएगी। लेकिन वह उनके साथ नहीं आई। साल 1962 के भारत-चीन युद्ध के कारण, उसके माता-पिता भी इसके लिए सहमत नहीं हुए और रिश्ता टूट गया। आखिर में उसने अमेरिका में ही किसी और से शादी कर ली। रतन टाटा ने कहा कि, इस तरह वह चार बार शादी करने के लिए गंभीर हुए और हर बार किसी न किसी वजह से बात शादी तक नहीं पहुंची। बाद में उन्होंने शादी का ख्याल छोड़ दिया और अपने काम पर फोकस किया।

ज़िंदगी में खालीपन को लेकर छलका था दर्द

शादी के बारे में बात करते हुए ज़िंदगी में खालीपन को लेकर भी रतन टाटा का दर्द छलक उठा था। रतन टाटा ने बताया था 'कई बार ऐसा होता है कि उन्हें पत्नी या बच्चों के न होने के कारण अकेलापन महसूस होता है। कभी-कभी वह इसके लिए तरसते हैं। लेकिन फिर वह यह भी सोचते हैं कि शादी न करना भी उनके लिए ठीक साबित हुआ, क्योंकि अगर उन्होंने शादी कर ली होती तो स्थिति काफी जटिल होती। अभी वह इस बात की आजादी का आनंद लेते हैं कि उन्हें किसी और की भावनाओं या किसी और की चिंताओं के बारे में चिंता न करने की जरूरत नहीं है।

तिरंगे में लिपटे Ratan Tata की आखिरी तस्वीरें; राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, महाराष्ट्र सरकार के सभी कार्यक्रम रद्द