Pooja of Shri Ganesh: बुधवार को क्यों करते हैं श्री गणेश की पूजा, देखें क्या है कारण
- By Habib --
- Tuesday, 29 Nov, 2022
Pooja of Shri Ganesh
हिन्दू धर्म में प्रत्येक दिन किसी न किसी देवता या देवी को समर्पित है, उस दिन उस देवता या देवी की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है। उस दिन खास मंत्रों, चालीसा और विशेष पाठ (Path) करने से भगवान (Bhagavan) जल्द प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों के संकट दूर करते हैं तथा मनोकामनाओं (Manokamana) को पूर्ण करते हैं। उस विशेष दिन के लिए खास ज्योतिषीय (Astrological) उपाय भी होते हैं, जिनको करने से व्यक्ति की मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
बुधवार (Wednesday) के दिन माता पार्वती और भगवान शिव (Bhagavan Shiv) छोटे पुत्र श्री गणेश की पूजा-अर्चना करने का विधान है। आखिर गणेश जी की पूजा के लिए विशेष दिन के तौर पर बुधवार (Wednesday) ही क्यों है। इसके बारे में जानने के लिए हमें गणेश जी की उत्पत्ति के समय की कथा जाननी जरुरी है।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, माता पार्वती की कृपा से जब श्री गणेश जी की उत्पत्ति हुई थी, तब उस समय भगवान शिव (Bhagavan Shiv)के धाम कैलाश में बुध देव उपस्थित थे। बुध देव की उपस्थिति के कार श्रीगणेश जी की आराधना के लिए वह प्रतिनिधि वार हुए यानी बुधवार (Wednesday) के दिन गणेश जी पूजा (Pooja) का विधान बन गया।
व्रत की पूजा विधि (Vrat ke pooja vidhi)
* बुधवार के व्रत को 7 बुधवार तक किया जाना चाहिए और इसकी शुरुआत महीने के शुक्ल पक्ष करना ही उचित माना जाता है।
* बुधवार को सुबह स्नान-ध्यान से निवृत होकर सबसे पहले तांबे के पात्र में भगवान गणेश जी मूर्ति स्थापित करें।
* पूजा के लिए पूर्व दिशा की ओर मुख करना शुभ होता है। यदि पूर्व दिशा में मुख करना संभव न हो तो आप उत्तर दिशा की ओर मुख करके भी पूजा की शुरुआत कर सकते हैं।
* आसन पर बैठकर भगवान गणेश जी की फूल, धूप, दीप, कपूर, चंदन से पूजा अर्चना करें।
* मान्यता है कि पूजा में दूब यानि दूर्वा अर्पित करना शुभ होता है। इसके बाद गणेश जी को मोदन अर्पित करें और मन ही मन भगवान का ध्यान करते हुए 108 बार इस मंत्र का जाप करें। 'ऊँ गं गणपतये नम:
व्रत करने के नियम (fasting rules)
* बुधवार के व्रत में नमक खाने से परहेज करना चाहिए।
* साथ ही बुधवार के दिन गणेश जी को घी और गुड़ का भोग लगाएं और इस भोग को गाय को खिलाएं।
* बुधवार व्रत की कथा जरूर पढ़ें और आरती भी करें।
* मान्यता है कि बुधवार के व्रत में हरे रंग के वस्त्र पहनना शुभ होता है।
व्रत करने के लाभ (Benefits of Fasting)
* मान्याओं के अनुसार बुधवार को व्रत करने वाले जातक के जीवन में सुख, शांति और यश बना रहता है।
* इस व्रत को करने से आपके अन्न के भंडार कभी खाली नहीं होते।
* बुधवार के गणेश की पूजा करने से जीवन के सभी संकट दूर होते हैं।
* माना जाता है कि बुधवार के दिन बुध ग्रह की पूजा करने से कुंडली में बुध ग्रह की उपस्थिति शुभ जगह पर होती है।
* यदि आपका कमाया हुआ धन व्यर्थ जा रहा है तो बुधवार का व्रत करें।
यह भी पढ़ें