मकर संक्रांति में क्यों पतंग उड़ाना माना जाता है शुभ? श्री राम से जुड़ा है इसका कनेक्शन
Makar Sankranti 2023
Makar Sankranti 2023: संक्रांति भारत वर्ष में मनाया जाने वाला बहुत महत्वपूर्ण त्योहार है. ज्योतिष के अनुसार(according to astrology) मकर संक्रांति के दिन(Makar Sankranti 2023) सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में चले जाते हैं. इसी दिन से खरमास (Kharmas) खत्म हो जाता है और शुभ काम फिर से शुरू हो जाते हैं. मकर संक्रांति के दिन गंगा जी में स्नान करना और दान करने का विशेष महत्व है. इस दिन लोगों द्वारा घरों में गुड़ और तिल के लड्डू बनाये और खाये जाते हैं. मकर संक्रांति पर सिर्फ गुड़ और तिल के लड्डू ही नहीं बनाये जाते, बल्कि इस पर्व से जुड़ी एक और बात है, जो बहुत प्रसिद्द है. वो है इस दिन पतंग उड़ाना.
संक्रांति के दिन देश भर में पतंग उड़ाई जाती है. कही-कहीं तो बड़ी-बड़ी प्रतियोगिताएं तक आयोजित की जाती हैं, जिसमें पूरे देश के पतंगबाज़ शामिल होते हैं और अपने दांव-पेचों से अपना ही नहीं दूसरों का भी मनोरंजन करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तव में इस मौके पर पतंग क्यों उड़ाई जाती है.
कब मनाई जा रही है मकर संक्रांति? / When is Makar Sankranti being celebrated?
सनातन धर्म के महत्वपूर्ण पर्व में से एक मकर संक्रांति इस साल ग्रहों के फेरबदल के कारण 15 जनवरी 2023 दिन रविवार को मनाई जा रही है.
क्यों उड़ाई जाती है पतंग? / Why are kites flown?
मकर संक्रांति पर पूरे देश में पतंग उड़ाई जाती है, इसलिए इसे पतंग पर्व भी कहा जाता है. संक्रांति पर पतंग उड़ाने का धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों महत्व है. दक्षिण भारत में पौराणिक ग्रंथ के अनुसार भगवान श्रीराम ने पतंग उड़ाने की परंपरा की शुरुआत की थी. ऐसा उल्लेख मिलता है कि भगवान श्रीराम ने जो पतंग उड़ाई थी, वो इंद्र लोक में चली गई थी. इसके बाद से आज भी इस परंपरा को निभाया जा रहा है.
वैज्ञानिक महत्व / scientific importance
अगर बात करें वैज्ञानिक दृष्टिकोण की तो पतंग उड़ाने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है. पतंग उड़ाने से दिमाग और दिल का संतुलन बना रहता है. पतंग को धूप में उड़ाया जाता है, जिससे हमारे शरीर को विटामिन-डी भरपूर मात्रा में मिलता है और स्किन से सम्बंधित बीमारियां नहीं होती हैं.
मकर संक्रांति का पर्व ठण्ड में पड़ता है और ठण्ड में हमारे शरीर में कफ की मात्रा बढ़ जाती है और त्वचा भी रूखी हो जाती है. मकर संक्रांति पर सूर्य देव उत्तरायण हो जाते हैं. इस समय सूर्य की किरणें औषधि का काम करती हैं. इसलिए इस पर्व पर पतंग उड़ाने को शुभ माना जाता है.
डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
यह पढ़ें:
Lohri: कब मनाई जाएगी लोहड़ी, देखें तिथि व इससे जुड़ी कहानी
असंभव कुछ भी नहीं, पढ़िए स्वामी विवेकानंद जी के उच्च विचार
Mahashivratri; महाशिवरात्रि पर बन रहा बेहद दुर्लभ संयोग, देखें क्या है खास