क्यों गुस्सा हुई चाहत पांडे? उनकी मां ने किया बिग बॉस के मेकर्स को 21 लाख देने का ऐलान
Bigg Boss 18: बिग बॉस सीजन 18, फिलहाल सलमान खान का यह शो टीआरपी के लिस्ट में काफी ऊपर चल रहा है और आए दिन बिग बॉस के घर में होने वाले खटपट और लड़ाई झगड़ों की मसालेदार खबरें दर्शकों को खूब मनोरंजन दे रही है। हाल ही में बिग बॉस के वीकेंड के वार में भरपूर हंगामा देखने को मिला और इस दौरान चाहट पांडे के कथित बॉयफ्रेंड की भी चर्चा हुई। इस चर्चा के कारण चाहत पांडे और उनकी मां दोनों काफी गुस्से में नजर आई और दोनों का अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिला।
चाहत पांडे को आया गुस्सा
वीकेंड के वार में सलमान खान ने एक फोटो दिखाया था, जिसमें चाहट पांडे एक एनिवर्सरी के केक के साथ पोस्ट करती दिखाई दी, जिसमें 5 साल के रिलेशनशिप का जिक्र होता है। लेकिन एक्ट्रेस ने यह दावा करते हुए रिलेशनशिप की अफवाहों का खंडन किया कि केक उनका नहीं था और उनकी को ऐक्ट्रेस अपनी सालगिरह मना रहे थे। इसी के साथ चाहत पांडे ने दावा किया कि वह किसी भी रोमांटिक रिलेशनशिप में नहीं है लेकिन अब उनके कथित रिलेशनशिप बिग बॉस हाउस में भी चर्चा का विषय बन गया है। लेटेस्ट प्रोमो में करणवीर मेहरा को फिर से इस विषय को उठाते देखा गया वह चाहत से बात करते हुए दोस्त की सालगिरह के बारे में एक जोक करते हैं जो चाहत के कथित बॉयफ्रेंड के बारे में टौंट लगता है इस पर चाहत भड़क उठी। करण चाहत को चढ़ाते हुए पूछते हैं कि इतना काम करती हो फिर आपके दोस्त को सालगिरह मनाने का समय मिला था चाहत भड़क कर कहती है कि आप उसकी टेंशन मत लो मैं अपना मुंह नहीं खोलना चाहती नहीं तो मेरे पास भी खाने के लिए बहुत कुछ है इसके बाद वह रोते हुए नजर आए और करणवीर के ताने से परेशान होकर आसपास राखी चीज फेंकती हुई नजर आए।
चाहत की मां ने किया 21 लाख देने का ऐलान
बिग बॉस 18 में जबरदस्त तमाशा देखने को मिला था जब फैमिली वीक के दौरान चाहत पांडे की मां ने अविनाश मिश्रा को फटकार लगाई थी और उन्होंने एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड होने का आरोप लगाया था और नेशनल टेलीविजन पर उन्हें एक वूमेनाइजर भी कहा था। बाद में हॉस्ट सलमान खान ने चाहत की पांचवी सालगिरह मनाते हुए एक तस्वीर दिखाएं और हिंट दिया कि घर के बाहर उनका एक बॉयफ्रेंड है इसके बारे में वह खुलकर बात नहीं करती हैं और इसी पर चाहत की मां ने बिग बॉस 18 के निर्माता को एक खुली चुनौती दी है कि अगर उनकी बेटी के बारे में उनके दावे सच है तो वह चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड का नाम बताएं और उनकी तस्वीर दिखाएं। इतना ही नहीं चाहत पांडे की मां ने निर्माता को 21 लख रुपए देने का वादा किया है। शो के दौरान अविनाश मिश्रा को घर वालों से यह कहते हुए सुना गया था की चाहत को उनके शो दुर्गा और नाथ के सेट पर रोज अपने बॉयफ्रेंड से गिफ्ट मिलते थे बाद में सलमान ने यह भी बता दिया की एक्ट्रेस चाहत पांडे गुजराती लड़की को डेट कर रही थी। वह अब चाहत की मां ने मेकर्स को वादा किया है कि अगर वह उनके बेटी के सीक्रेट बॉयफ्रेंड का नाम या फोटो दिखाएंगे तो वह उन्हें किस लख रुपए देंगे।