आखिर क्यों डरी हुई हैं आमिर खान की बेटी आयरा? सोशल मीडिया पोस्ट ने मचा दी खलबली
Ira Khan Post
Ira Khan Post: आमिर खान की बेटी आयरा खान इसी साल जनवरी में शादी के बंधन में बंधी हैं. आयरा ने फिटनेस ट्रेनर नुपूर शिखरे संग शादी रचाई है. दोनों की शादी खूब चर्चा में भी रही. शादी की कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हुए हैं. आमिर खान की बेटी की शादी में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने भी शिरकत कर चार चांद लगाए थे.
अब आयरा और नुपूर की शादी को 4 महीने हो गए हैं. शादी के 4 महीने बाद आयरा ने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है जिसके बाद फैंस परेशान हो गए हैं. आयरा खान ने अपनी पोस्ट में अकेलेपन को लेकर अपना डर जाहिर किया है. शादी के बाद अकेला फील करने पर फैंस भी काफी परेशान हो गए हैं और उनसे कई तरह के सवाल कर रहे हैं.
आयरा खान ने किया क्रिप्टिक पोस्ट
आयरा खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- 'मैं डरी हुई हूं. मैं अकेले रहने से डरती हूं, लाचार होने से डरती हूं. मैं दुनिया की हर बुरी चीज ( हिंसा, बीमारी, बेरहमी) से डरती हूं. मुझे खो जाने से डर लगता है. दर्द पाने से डरती हूं और चुप हो जाने से डरती हूं. मुझे हंसते , काम करते, जीते देखेंगे, लेकिन जब मुझे डर लगता है तो ये मुझे जकड़ लेता है.'
आयरा खान ने आगे पोस्ट में लिखा- 'मैं भूल जाती हूं कि मेरे पास ऐसे बहुत से लोग हैं जो मुझे बहुत प्यार करते हैं और मेरे खो जाने पर मुझे ढूंढ लेंगे. मुझे चोट लगेगी तो वो मेरा ख्याल रखेंगे. मैं सक्षम इंसान हूं. '
पोस्ट पर यूजर्स दे रहे ऐसे रिएक्शन
आयरा खान के इस पोस्ट पर कई यूजर्स भी अपने रिएक्शन दे रहे हैं. कोई आयरा को ऐसा महसूस करने की वजह पूछ रहा है तो कोई उन्हें हिम्मत दे रहा है. एक यूजर ने कमेंट किया-'ऐसे स्ट्रगल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करने के लिए हिम्मत चाहिए. उम्मीद है कि चीजें जल्दी ठीक होंगी आपके साथ.' दूसरे यूजर ने सवाल करते हुए लिखा-'क्यों आप अकेली कैसे हो गईं? आपकी तो अभी शादी हुई है ना? फिर अकेली कैसे? एक और यूजर ने आयरा को खूब सारा प्यार और हिम्मत भेजी है. वहीं एक यूजर ने लिखा- 'आप परेशान क्यों हैं?'
ऐसे हुई आयरा-नुपूर की शादी
बता दें कि आयरा खान ने नुपूर शिखरे संग इसी साल जनवरी में पहले कोर्ट मैरिज की थी. इसके बाद कपल ने उदयपुर में क्रिश्चियन रीति रिवाजों के साथ ग्रैंड वेडिंग की थी.