International Family Day: "परिवार ही है वो जगह,जहां मिलता है दुनिया भर का सुकून", जाने 15 मई पर अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस के बारे में कुछ ख़ास
- By Sheena --
- Saturday, 13 May, 2023
Why International Family Day Celebrated know History and Significance
International Family Day: हर व्यक्तित के जीवन में उसके परिवार का काफी महत्व होता है। वो एक परिवार ही तो है जो हमेशा हमारे दुख-सुख में हमारे साथ खड़ा रहता है। कोरोना ने परिवार के लोगों को एक-दूसरे की अहमियत से परिचित कराया है। इतना ही नहीं, इंसान कितनी भी तरक्की कर ले, जितनी भी सफलता हासिल कर ले, लेकिन परिवार के बिना वह अधूरा है। पहले लोग सामूहिक परिवार में ही है। फिर धीरे-धीरे काम की तलाश में, तो कोई नौकरी के लिए अपनों से दूर होते गए। लेकिन परिवार के बिना इंसान आज बिल्कुल अधूरा है। फिलहाल पूरी दुनिया जिस दौर से गुजर रही है ऐसे में परिवार की अहमियत और भी बढ़ जाती है। अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस के मौके पर आज आपको परिवार का महत्व, नए संकल्प और इसके प्रति जागरुकता के बारे में बताने जा रहे है।
National Technology Day 2023: तकनीकी युग की शुरुआत कैसे हुई ? यहां पढ़े विस्तार से
अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस की शुरुआत
संयुक्त राष्ट्र जनरल एसेंबली ने 9 दिसंबर, 1989 के 44/82 के प्रस्ताव में हर साल परिवार दिवस मनाए जाने की घोषणा की थी। इसके बाद साल 1993 में महासभा ने एक संकल्प (ए / आरईएस / 47/237) में हर साल 15 मई को मनाने का फैसला किया गया। संयुक्त राष्ट्र का उद्देश्य दुनिया भर में परिवारों के बेहतर जीवन स्तर और सामाजिक प्रगति के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना है। यह दिन आर्थिक और सामाजिक संरचनाओं को संशोधित करने पर केंद्रित है जो दुनिया के विभिन्न हिस्सों में पारिवारिक इकाइयों की स्थिरता और संरचना को प्रभावित करते हैं।
परिवार दिवस मनाने की वजह
अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस को मनाने की शुरुआत करने के पीछे की वजह दुनियाभर के लोगों को परिवार से जोड़े रखना और परिवार से जुड़े मुद्दों पर समाज में जागरूकता फैलाना था। हर साल इस दिन को मनाकर युवाओं को परिवार की अहमियत के बारे में बताया जाता है।
अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस की थीम
हर दिवस और उत्सव को मनाने का अपना अलग इतिहास और महत्व होता है। साथ ही अलग-अलग तरह के इन दिवस को हर साल किसी खास थीम के साथ मनाया जाता है। ऐसे में बात करें वैश्विक परिवार दिवस की इस साल की थीम की तो, इस वर्ष इस दिवस के लिए "परिवार एक साथ: एक उज्जवल भविष्य के लिए लचीलापन निर्माण" थीम तय की गई है। इससे पहले पिछले साल इसे "परिवार और नई प्रौद्योगिकियां" थीम से साथ मनाया गया था।