Hanuman ji: मंगलवार को ही क्यों होती है हनुमान जी की पूजा, देखें क्या है महत्व
- By Habib --
- Monday, 09 Jan, 2023
Why Hanuman ji is worshiped only on Tuesday
Why Hanuman ji is worshiped only on Tuesday भगवान को याद करने और उनकी आराधना करने के लिए वैसे तो हर दिन ही समान होता है, लेकिन हफ्ते के सातों दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित किए गए हैं। दिन विशेष पर उन भगवान का पूजन अर्चन करने पर विशेष फल प्राप्त होता है।
मंगलवार का दिन भगवान राम lord ram के परमभक्त और पवन पुत्र हनुमान जी का दिन माना जाता है। इस दिन हनुमान जी Hanuman ji की पूजा करने से मनोकामना पूर्ण होती है और उत्तम फल की प्राप्ति होती है। मान्यता है कि हनुमान जी की जो भी भक्त मंगलवार को उपासना करता है तो उसके हनुमानजी सारे कष्ट हर लेते हैं। कई बार दिमाग में यह सवाल आता है कि आखिर मंगलवार ही क्यों हनुमान जी का दिन विशेष है और इसी दिन क्यों उनकी पूजा होती है।
मंगलवार को इस वजह से पूजे जाते हैं हनुमानजी
स्कंद पुराण के अनुसार मंगलवार के दिन ही हनुमानजी का जन्म हुआ था। इसी वजह से यह दिन उनकी पूजा के लिए समर्पित कर दिया गया।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कठोर नियमपूर्वक बजरंगबली की पूजा करने से वे जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों की समस्त मनोकामना को पूर्ण कर देते हैं। इतना ही नहीं भक्तों पर आने वाले संकटों को भी हनुमानजी हर लेते हैं। यही वजह है कि हनुमानजी का एक नाम संकटमोचन भी पड़ा।
हनुमानजी Hanuman ji को मंगल ग्रह का नियंत्रक माना जाता है, इस वजह से भी मंगलवार को बाबा की पूजा करने का विधान है। इस दिन भक्तों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ और सुंदरकांड का पाठ करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है।
पूजा के वक्त इन बातों का रखें ध्यान
* हनुमान जी की पूजा करते वक्त कठोर नियमों का पालन जरूरी है। इनमें सबसे पहला और प्रमुख नियम पवित्रता का विशेष ध्यान रखना होता है।
* हनुमानजी की पूजा करते वक्त तन मन को शुद्ध रखें. पूजा के दौरान मन को भटकने से रोकें. मन शांत रख पूजा करें।
* 'ऊँ श्री हनुमंते नम:' मंत्र का जाप करने पर विशेष फल मिलता है।
* हनुमानजी को लाल रंग पसंद है इसलिए इस दिन लाल रंग पहनना शुभ माना जाता है। इस दिन काले और सफेद रंगों के कपड़े पहनने से बचना चाहिए।
ये भी पढ़ें ...
Badrinath: श्री हरि का पवित्र धाम बद्रीनाथ, यहां लिखा गया था पांचवां वेद
ये भी पढ़ें ...
माघ मास में भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद पाने के लिए करें इन नियमों का पालन