चंडीगढ़ में पुलिस ने बाप बेटे के खिलाफ मामूली 2 हज़ार रू के पीछे क्यू किया हत्या का मामला दर्ज

चंडीगढ़ में पुलिस ने बाप बेटे के खिलाफ मामूली 2 हज़ार रू के पीछे क्यू किया हत्या का मामला दर्ज

चंडीगढ़ में पुलिस ने बाप बेटे के खिलाफ मामूली 2 हज़ार रू के पीछे क्यू किया हत्या का मामला दर्ज

चंडीगढ़ में पुलिस ने बाप बेटे के खिलाफ मामूली 2 हज़ार रू के पीछे क्यू किया हत्या का मामला दर्ज

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। थाना 34 पुलिस ने बाप बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान सेक्टर 32 के रहने वाले 20 साल के आरोपी अभय उर्फ अभि और बाप की पहचान अनिल कुमार के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी बाप-बेटे को पुलिस ने सोमवार को जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने दोनों आरोपियों को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। रिमांड के दौरान पुलिस ने चाकू के अलावा अन्य पूछताछ करेगी। पुलिस ने मामले में आरोपी बाप को रविवार रात को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि मौके से फरार हुआ आरोपी अभि को सोमवार सुबह गिरफ्तार किया है।

क्या था मामला।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित शिकायतकर्ता सेक्टर 32 के रहने वाले 47 साल के अनिल कुमार ने पुलिस को बताया कि वह उपरोक्त पते पर अपने परिवार सहित रहता है। जिसके 3 बच्चे हैं। जिसमें दो लड़कियां वा छोटा बेटा 18 साल का निखिल उनके घर का चिराग था। शिकायतकर्ता के बेटे निखिल ने करीब एक साल पहले अपने किसी जानकार व्यक्ति से मोटरसाइकिल खरीदा था। जो करीब 3 महीने पहले उसने वह मोटरसाइकिल वहीं पर रहने वाले आरोपी अभय उर्फ अभि सेक्टर 32 के रहने वाले को 8 हजार रूपए में बेचा था। आरोपी ने  उन्हें 6 हज़ार रुपए दिए। और 2 हज़ार रुपए यह कह कर रख लिए कि जिस दिन मोटरसाइकिल उनके नाम पर हो जाएगा वह 2 हज़ार रुपए दे देंगे। इसी दौरान मोटरसाइकिल नाम करवाने को लेकर आरोपी अभि उनके बेटे निखिल को काफी परेशान करना शुरू कर दिया। आरोपी अभय व उसके पिता अनिल कुमार ने उनके बेटे से इसी बात को लेकर दो बार झगड़ा भी किया। उनके बेटे को धमकी भी दी थी कि मोटरसाइकिल जल्दी उनके नाम पर करवाओ। नहीं तो नतीजा गंभीर होगा। जिसके चलते रविवार वक्त करीब 7:30 बजे का होगा। उसका बेटा  निखिल घर के बाहर खड़ा था। आरोपी अभय व उसके पिता अनिल ने उसे घेर लिया और कहने लगे कि वह मोटरसाइकिल बार-बार कहने पर उनके नाम क्यों नहीं करवा रहा। आज तुझे देखते हैं। दोनों आरोपी उनके बेटे से बहस करने लगे। देखते-देखते अनिल ने अपने बेटे आरोपी अभय को कहा कि जो मर्जी हो जाए। इस को जान से मार देना। और सबक सिखाएं। इसी तहस में आकर अभय ने शिकायतकर्ता के बेटे से बहस बाजी करते हुए हाथापाई शुरू कर दी। आरोपी अभय ने  निखिल के बाई तरफ कमर में तेजधार हथियार से वार कर दिए।  जिसके चलते निखिल जमीन पर गिर गया  आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। खून से लथपथ निखिल को इलाज के लिए सेक्टर 32 के अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

मामले का सहारा वाक्य सीसीटीवी कैमरे में कैद।

सेक्टर 32 स्थित रविवार देर शाम करीब 7:30 बजे हत्या के मामले को लेकर मामले का सारा वाक्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। कैमरे के मुताबिक आरोपी अभय निखिल से हाथापाई कर तेजधार हथियार से हमला कर रहा है। और आसपास खड़े तमाशबीन नजारे देख रहे थे। लेकिन किसी ने हिम्मत नहीं दिखाई की हो रही लड़ाई झगड़े को बीच बचाव में आकर खत्म करें। बल्कि पास में खड़े होकर तमाशा देख रहे थे अगर पास खड़े लोग हो रही लड़ाई झगड़े के बीच में आकर बचाव कर देते तो शायद निखिल आज जिंदा होता। उसकी हत्या नहीं होती। सारा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद है।