पंजाब से बड़ी खबर: मूसेवाला के पिता के गनमैनों ने क्यों चलाई गोली, एक सुरक्षाकर्मी घायल
Musewala Murder Case
चंडीगढ़।Musewala Murder Case : पंजाब से एक बड़ी खबर आ रही है। सिद्धू मूसेवाला(Siddhu Musewala) के पिता के सुरक्षाकर्मियों ने आपस में उस समय गोली चलाई जब वे एक शादी समारोह(Marrige Function) में गए हुए थे। जानकारी के अनुसार, गोली बलकौर सिंह के गनमैन को लगी, हालांकि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। घटना पंजाब के मानसा शहर में की है। पंजाबी सिंगर मूसेवाला की हत्या(Punjabi Singer Musewala Murder) के बाद उसके पिता बलकौर सिंह को गैंगस्टरों की ओर से धमकियां मिलने के बाद पंजाब पुलिस ने उनकी सुरक्षा में दो मुलाजिम तैनात कर रखे हैं। इनके नाम नवजोत सिंह और गुरविंदर सिंह हैं। ये दोनों ही पंजाब पुलिस के मुलाजिम हैं।
बताया जाता है कि रविवार को नवजोत सिंह छुट्टी लेकर मानसा में एक शादी से जुड़े प्रोग्राम में गया हुआ था। उस प्रोग्राम में गुरविंदर सिंह भी मौजूद था। प्रोग्राम के दौरान किसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद तैश में आए नवजोत सिंह ने अपने सरकारी हथियार से गुरविंदर सिंह पर गोली चला दी। गोली गुरविंदर के पेट में लगी जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
जिस प्रोग्राम में यह घटना हुई, सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह उसमें मौजूद नहीं थे। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी गनमैन नवजोत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अभी घायल गुरविंदर के बयान नहीं ले पाई है। उसके बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
घायल गनमैन बठिंडा रेफर
घटना में घायल गुरविंदर सिंह को लेकर पुलिस तुरंत मानसा अस्पताल पहुंची। वहां से प्राइमरी इलाज के बाद उसे बठिंडा रेफर कर दिया गया। बठिंडा अस्पताल में डॉक्टरों ने गुरविंदर की हालत स्थिर बताई।
शादी में मनाही के बावजूद ले गया हथियार
शुरुआती जांच में सामने आया कि नवजोत सिंह ने रविवार को शादी में जाने के लिए छुट्टी ले रखी थी। विवाह समारोह में सरकारी हथियार लेकर जाने की मनाही है। इसके बावजूद नवजोत सिंह छुट्टी पर होते हुए भी सरकारी हथियार लेकर विवाह समारोह में चला गया। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आखिर दोनों सरकारी मुलाजिमों में हुए झगड़े की वजह क्या रही?
यह पढ़ें: