चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए ICC ने दो वेन्यू का क्यों किया ऐलान? समझिए क्या है पूरा मामला

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए ICC ने दो वेन्यू का क्यों किया ऐलान? समझिए क्या है पूरा मामला

Champions Trophy 2025 Schedule Announced

Champions Trophy 2025 Schedule Announced

Champions Trophy 2025 Schedule Announced: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल आईसीसी ने जारी कर दिया है. टूर्नामेंट का पहला मैच 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया का पहला मैच बांग्लादेश से होगा. भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए दो शहर चुने गए हैं. इसके पीछे एक बड़ा कारण है.

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में 20 फरवरी से अभियान की शुरुआत करेगी. यह मैच दुबई में होगा. इसके बाद भारत का पाकिस्तान से मुकाबला होगा. वहीं भारत का तीसरा मैच न्यूजीलैंड से होगा. यह मैच 2 मार्च को दुबई में खेला जाएगा. टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल दुबई में और दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में खेला जाएगा. वहीं फाइनल के लिए दो शहर चुने गए हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए क्यों चुने गए दो शहर -

आईसीसी ने फाइनल मैच के लिए दो वेन्यू चुने हैं. इसमें पहला वेन्यू लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम है. जबकि दूसरा वेन्यू दुबई क्रिकेट स्टेडियम है. दरअसल टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल से खेला जा रहा है. लिहाजा अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है तो यह मुकाबला दुबई में होगा. अगर टीम इंडिया फाइनल तक नहीं पहुंचती है तो यह लाहौर में खेला जाएगा.

सेमीफाइनल पर भी फंसेगा पेंच -

फाइनल तक सेमीफाइनल के लिए भी दो वेन्यू हैं. पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा. यह मुकाबला तभी दुबई में होगा जब भारतीय टीम यहां तक पहुंचेगी. वहीं दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा. इसके लिए भी वही नियम लागू होगा. 

टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ये होगा शेड्यूल-

  • 20 फरवरी - भारत बनाम बांग्लादेश
  • 23 फरवरी - भारत बनाम पाकिस्तान
  • 02 मार्च - भारत बनाम न्यूजीलैंड