क्यों आया अखिलेश यादव को गुस्सा? पत्रकार पर भड़के अखिलेश, कह दिया अनपढ़ गवार
Akhilesh Yadav Viral Video: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को हो रहे मतदान के दौरान एक बड़ा ही दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिस पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव आगबबूला होते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ लोग अखिलेश यादव के गुस्से को वैलिड बता रहे हैं, तो कुछ लोग उनकी खिल्ली उड़ा रहे हैं। लेकिन सोचने वाली बात यह है कि आखिर अचानक अखिलेश यादव को गुस्सा आया क्यों, आइए जानते हैं।
पुलिस प्रशाशन पर लगाया आरोप
दरअसल बुधवार को हो रहे मतदान के दौरान वोटिंग के बीच बुर्के और पहचान पत्र पर सियासी संग्राम छिड़ गया। वायरल हुए वीडियो में मुस्लिम समुदाय की आईडी चेक करते पुलिस अधिकारी देखे जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने पुलिस प्रशासन पर सत्ताधारी दल के दबाव में उसके मतदाताओं को वोटिंग से रोकने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत कर दी। अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों और भारतीय जनता पार्टी पर जबरदस्त हमला किया और अधिकारियों को चेतावनी भी दी। हालांकि पुलिस अधिकारी पुलिंग बूथ पर अपना काम कर रहे थे, लेकिन इस वायरस हुए वीडियो को देख अखिलेश यादव आग बबूला हो गए और पुलिस प्रशासन पर ही भड़क पड़े। हालांकि अखिलेश यादव की शिकायत के आधार पर कानपुर से लेकर मुरादाबाद और मुजफ्फरपुर नगर तक एक्शन लेते हुए आधा दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
पत्रकार को कहा गवार
हाल ही में हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव इस वीडियो को लेकर काफी गुस्से में नजर आए, इसी बीच एक पत्रकार के सवाल करने पर उस पर भी बुरी तरह से भड़क पड़े और पत्रकार को अनपढ़ गवार बोलते हुए, तुम तड़क पर आ गए। इसके बाद अखिलेश यादव का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिस पर पत्रकार से वह बदतमीजी करते हुए नजर आ रहे हैं।