पंजाब में CM चन्नी के भाई ने क्यूँ भरा बस्सी पठाना से निर्दलीय नामांकन, क्या सचाई हे करोड़ों का क़र्ज़ा
BREAKING
महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान को चाकू घोंपा; घर में घुसकर हमलावर ने की वारदात, बॉडी पर 6 घाव, लीलावती हॉस्पिटल में इलाज चल रहा हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO

पंजाब में CM चन्नी के भाई ने क्यूँ भरा बस्सी पठाना से निर्दलीय नामांकन, क्या सचाई हे करोड़ों का क़र्ज़ा

पंजाब में CM चन्नी के भाई  ने क्यूँ भरा बस्सी पठाना से निर्दलीय नामांकन

पंजाब में CM चन्नी के भाई ने क्यूँ भरा बस्सी पठाना से निर्दलीय नामांकन, क्या सचाई हे करोड़ों का क़र

चंडीगढ़। पंजाब में CM चरणजीत चन्नी के भाई डॉ. मनोहर सिंह ने बगावत कर दी है। डॉ. मनोहर पंजाब सेहत विभाग में कार्यरत थे। उनकी तैनाती खरड़ में सीनियर मेडिकल अफसर के पद पर थी। हालांकि भाई के मुख्यमंत्री बनने के बाद वह भी राजनीति में कूद पड़े। उन्होंने पद से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया।जिसके बाद वह बस्सी पठाना में जाकर राजनीतिक कार्यक्रम करने लगे।

उन्होंने शुक्रवार को बस्सी पठाना सीट से निर्दलीय नामांकन भर दिया है। इससे पहले सीएम चन्नी ने कहा था कि वह भाई को समझा लेंगे लेकिन वह नहीं मना सके। डॉ. मनोहर बस्सी पठाना सीट से कांग्रेस की टिकट पर दावेदारी जता रहे थे। हालांकि कांग्रेस ने मौजूदा विधायक गुरप्रीत जीपी को ही टिकट दे दी। जीपी को पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिद्धू का समर्थन मिला। जिसके बाद डॉ. मनोहर का पत्ता कट गया।

------
 
विधायक ने ट्र्रांसफर करवा दी थी, इसलिए मैदान में

सीएम चन्नी के भाई के चुनाव लड़ने के पीछे की वजह भी दिलचस्प है। कोरोना काल में डॉ. मनोहर की तैनाती बस्सी पठाना में थी। तब वह लोगों से मिल रहे थे। इसके बाद उनकी राजनीतिक महत्वकांक्षा भी जागने लगी। इसका पता बस्सी पठाना से कांग्रेस के विधायक गुरप्रीत जीपी को मिली तो उन्होंने डॉ. मनोहर का ट्रांसफर करा दिया। उस वक्त कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री थे।अब चन्नी सीएम बने तो भाई चुनाव मैदान में उतर गए। खुद सीएम चन्नी ने भी यह बात कही कि विधायक गुरप्रीत जीपी ने उनका ट्रांसफर कराया था, इसी नाराजगी की वजह से वह  चुनाव लड़ना चाहते हैं।

वन फैमिली-वन टिकट KI  पॉलिसी  KY KHTI H

कांग्रेस ने पंजाब में टिकट के लिए वन फैमिली-वन टिकट की पॉलिसी लागू कर दी। जिसके बाद सीएम चन्नी भाई को टिकट नहीं दिला सके। हालांकि इसके उलट पूर्व सीएम राजिंदर कौर भट्‌ठल के दामाद बिक्रम बाजवा, नवजोत सिद्धू के भतीजे स्मित सिंह, सांसद चौधरी संतोख सिंह के बेटे विक्रम चौधरी, सांसद अमर सिंह के बेटे कामिल अमर सिंह को टिकट दी गई। जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने भी निशाना साधा कि कांग्रेस ने सीएम चन्नी के साथ धक्केशाही की।

कोई केस नहीं, करोड़पति हैं सीएम के भाई लेकिन उन पर कर्जा भी है

नामांकन में डॉ. मनोहर सिंह ने बताया कि उनके खिलाफ कोई क्रिमिनल केस नहीं है। उनकी प्रॉपर्टी करीब 4 करोड़ है। जिसमें 1.34 करोड़ चल और 2.60 करोड़ की अचल संपत्ति है। इसमें 90 लाख की विरासती प्रॉपर्टी शामिल है। इसके अलावा उन पर 39.20 लाख का कर्जा भी है।