पता नहीं था ! जितना खतरनाक दीखता है ये कीड़ा उतना शुभ माना जाता है पढ़े, कितना Lucky होता है ये घर के लिए 
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

पता नहीं था ! जितना खतरनाक दीखता है ये कीड़ा उतना शुभ माना जाता है पढ़े, कितना Lucky होता है ये घर के लिए 

Centipede lucky bug

पता नहीं था ! जितना खतरनाक दीखता है ये कीड़ा उतना शुभ माना जाता है पढ़े, कितना Lucky होता है ये घर के

धरती पर कई अजीब से रेंगने वाले कीड़े पाए जाते है। कुछ को देख कर लगता है की भगवान द्वारा बनाई गयी सबसे सुंदर रचना यही है। तो कुछ कीड़े इतने डरावने होते है की उन्हें छूना तो क्या उनके पास जाने से भी डर लगता है। कुछ लोगो के लिए कीट-पतंगे शुभ होते है तो कुछ अशुभ। इन्हीं में से एक है कनखजूरा। जी हां ! आपको सुनकर थोड़ा अजीब लगा होगा पर इस कीड़े को भी वास्तु मे शुभ माना गया है। अंग्रेजी भाषा मे इस कीड़े को 'Centipede' कहा जाता है। ये कीड़े बारिश की मौसम मे अक्सर देखे जाते है और सीलन वाली जगह में पाया जाता है। हालांकि, इसे देख कर लोग भयभीत हो जाते हैं और उन्‍हें अच्‍छी अनुभूति नहीं होती है मगर कनखजूरे के दिखने के कुछ शुभ और अशुभ फल होते हैं। इस विषय में भोपाल के फेमस पंडित एवं ज्योतिषाचार्य विनोद सोनी जी से ने बताया की, 'कनखजूरे को वास्‍तु से जोड़ कर देखा जाता है और ज्‍योतिष शास्‍त्र से भी इसे जोड़ा जाता है क्योंकि यह राहु का प्रतीक होता है। इसके अच्‍छे और बुरे फल दोनों होते हैं।' तो आइए जानते है क्यों शुभ माना जाता है इन्हे। 

जिंदा कनखजूरा फर्श पर दिख जाए तो ?
यदि आपको घर की फर्श (Floor)पर जिंदा कनखजूरा नजर आ जाए, तो यह संकेत है कि आपके घर का वास्तु सही नहीं है। ऐसे में कनखजूरे को मारने की जगह आप कनखजूरे को घर के बाहर भगाने के उपाय अपनाएं। यदि आपका राहु कमजोर होगा तो आपको घर के शौचालय, मुख्य द्वार की दहलीज और सीढ़ियों पर कनखजूरा रेंगता हुआ नजर आएगा। अगर पूजा के कमरे में आपको कनखजूरा रेंगता मिल जाए, तो यह सौभाग्‍य का संकेत देता है और आपको कोई शुभ समाचार मिलने वाला होता है। 

कनखजूरा सिर पर चढ़ जाए तो ?

वास्‍तु शास्‍त्र में कनखजूरे को सेहत के खराब होने का प्रतीक माना गया है। यदि कनखजूरा किसी जातक के सिर (Head) पर चढ़ जाए, तो इसका अर्थ होता है कि उसे कोई गंभीर बीमारी होने वाली है या फिर है। ऐसे में आपको राहु के उपायों को पंडित जी से पूछकर जरूर करना चाहिए।

कनखजूरा किचन में नजर आए तो  ?

घर की रसोई (Kitchen) की सिंक में भी यदि कनखजूरा नजर आ जाए तो यह शुभ संकेत नहीं होता है। माना जाता है कि कनखजूरे के किचन में नजर आने से किचन का वास्तु ठीक नहीं होता है और यदि किचन का ही वास्‍तु ठीक नहीं है, तो उस घर के सदस्यों की सेहत कैसे ठीक रह सकती है।  

 

कनखजूरा पैर या हाथ पर चढ़ जाए तो ?
यदि आपके पैर या हाथ ( Foot or Hand )पर कनखजूरा चढ़ जाए तो यह भी अशुभ संकेत होता है। यह इस बात का सूचक है कि आपका कोई बनता काम बिगड़ने वाला है। मगर कनखजूर अचानक आपको घर में जिंदा नजर आ जाए और फिर गायब हो जाए, तो यह संकेत देता है कि आपका कोई बहुत ही महत्वपूर्ण काम बनने वाला है। 

मुख्‍य द्वार पर कनखजूरे के दिखने की होता है अर्थ 

अगर घर के मुख्य द्वार (Main Gate)पर कनखजूरे का नजर आए तो दो तरह के संकेत देता है। यदि कनखजूरा मुख्य द्वार से बाहर की ओर जा रहा है, तो इसका अर्थ के कि वह अपने साथ घर की सारी परेशानियों को लेकर जा रहा है और कुंडली में आपका राहु मजबूत है। वहीं यदि कनखजूरा मुख्‍य द्वार से घर के अंदर प्रवेश कर रहा है, तो इसका अर्थ है कि वह अपने साथ परेशानियां लेकर आ रहा है।