कौन संभालेगा 41 लाख करोड़ का बिजनेस! बर्नार्ड अर्नाल्ट ले रहे अपने 5 बच्चों का टेस्ट, हर महीने करते हैं इंटरव्यू
Bernard Arnault successor
दुनिया के सबसे अमीर इंसान बर्नार्ड अर्नाल्ट अपने साम्राज्य के लिए उत्तराधिकारी की तलाश कर रहे हैं. रिटायरमेंट से पहले वे अपने बच्चों में से किसी एक को 17 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति की कमान सौंपना चाहते हैं और इसके लिए कवायद भी शुरू कर दी गई है. फ्रांस के अरबपति कारोबारी दुनिया के फेमस फैशन ब्रांज लुई विटॉन Louis Vuitton (LVMH) के चैयरमैन और CEO हैं. वे अपने चार बेटों औऱ एक बेटी में से किसी एक को चुनने के लिए ऑडिशन ले रहे हैं.
रिटायर होने से पहले सौंपना चाहते हैं कमान (Want to hand over the command before retiring)
दुनिया के अमीर नंबर-1 Bernard Arnault 80 साल की उम्र में रिटायर होने वाले हैं, हालांकि इसमें अभी 6 साल का समय बाकी है, लेकिन अर्नाल्ट ने अपने उत्तराधिकारी का चयन शुरू कर दिया है. वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक, 500 अरब डॉलर वैल्यूएशन के पार वाली कंपनी के लिए उत्तराधिकारी की तलाश तेज हो गई है. अर्नाल्ट का नया उत्तराधिकारी उनके 5 बच्चों में से ही एक हो सकता है. दरअसल, उत्तराधिकारी के चयन के लिए बर्नार्ड अर्नाल्ट अपने पांचों बच्चों का अलग-अलग ऑडिशन ले रहे हैं.
उत्तराधिकारी चयन के लिए ये तरीका (Method for choosing a successor)
बर्नार्ड अर्नाल्ट ने इस ऑडिशन के लिए बेहद ही खास तरीका अपनाया है. कंपनी के पेरिस स्थित हेडक्वार्टर के प्राइवेट डाइनिंग रूम में वे हर महीने 90 मिनट तक पांचों बच्चों के साथ लंच मीट करते हैं. इस बीच बिजनेस से जुड़ी कई बातों पर उनकी राय पूछी जाती है, कुल मिलाकर अर्नाल्ट इस 90 मिनट के समय में ये समझने का प्रयास कर रहे हैं कि उनके पांचों बच्चों में से आखिर कौन उनके बड़े साम्राज्य को संभालने में सक्षम है. रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक इस पर मुहर नहीं लगाई गई है, लेकिन उत्तराधिकारी का चयन जल्द किया जा सकता है.
बर्नार्ड अर्नाल्ट के पांच बच्चे (Bernard Arnault's five children)
LVMH की 60 सहायक कंपनियों के 75 ब्रांड्स हैं, जो पूरी दुनिया में फेमस हैं. इस लग्जरी फैशन ब्रांड के मालिक बर्नार्ड अर्नाल्ट के बच्चों की बात करें तो उनके चार बेटे और एक बेटी है. इनमें सबसे बड़ी बेटी डेल्फीन अर्नाल्ट, जबकि बेटों में सबसे बड़े एंटोनी अर्नाल्ट हैं. इसके अलावा उनके अन्य तीन बच्चों के नाम क्रमश: फ्रेंडरिक अर्नाल्ट, एलेक्जेंडर अर्नाल्ट और सबसे छोटे बेटे जीन अर्नाल्ट हैं. बर्नार्ड अर्नाल्ट इनमें से किसी एक का चयन ऑडिशन के जरिए करने की कोशिश कर रहे हैं.
Delphine
बर्नार्ड अर्नाल्ट की बेटी डेल्फीन अर्नाल्ट है, जिनका जन्म साल 1975 में हुआ था. बर्नार्ड के पांच बच्चों में वे सबसे बड़ी और उनकी इकलौती बेटी हैं. उन्होंने मैकिन्से में अपना करियर शुरू किया, जहां उन्होंने डिजाइनर जॉन गैलियानो की कंपनी में जाने से पहले एक एडवाइजर के रूप में दो साल बिताए थे. Delphine ने LVMH के सबसे बड़े ब्रांड, Louis Vuitton के कार्यकारी उपाध्यक्ष के रूप में एक दशक बिताने से पहले, 2001 से 2013 तक क्रिश्चियन डायर कॉउचर में इसके उप प्रबंध निदेशक के रूप में काम किया है.
Antoine
एंटोनी बर्नार्ड का जन्म साल 1977 में हुआ था और वे दुनिया के सबसे अमीर इंसान के चार बेटों में सबसे बड़े हैं. एंटोनी ने 2005 में LVMH के एड डिपार्टमेंट में काम करना शुरू किया था और दो साल बाद लुई वुइटन में डायरेक्टर ऑफ कम्युनिकेशन नियुक्त कर दिया गया था. एंटोनी को क्रिश्चियन डायर एसई का सीईओ नियुक्त किया गया था, ये होल्डिंग कंपनी है जिसे परिवार LVMH को नियंत्रित करने के लिए उपयोग करता है. इसके अलावा एंटोनी लग्जरी जूतों की कंपनी Berluti के CEO और Cashmere Label Loro Piana के नॉन-एग्जिक्युटिव चेयरपर्सन भी हैं. एंटोनी 2006 में LVMH में बोर्ड के सदस्य बने और 2018 से कंपनी की इमेज एंज एन्वायरन्मेंट हेड हैं. बता दें डेल्फिन औऱ एंटोनी दोनों बर्नार्ड अर्नाल्ट की पहली पत्नी Anne Dewavrin के बच्चे हैं.
Alexandre
एलेक्जेंडर का जन्म 1992 में हुआ था, जो बर्नार्ड की दूसरी पत्नी, हेलेन मर्सिएर (Helene Mercier) के पहले बेटे हैं, और Tiffany & Company में एक कार्यकारी उपाध्यक्ष हैं. एलेक्जेंडर अपने पिता के रिटेल बिजनेस को आगे बढ़ाने में बड़ी और अहम भूमिका निभा रहे हैं.
Frederic
फेसबुक (Facebook) और मैकिन्से में इंटर्नशिप करने वाले और एक मोबाइल पेमेंट स्टार्टअप संचालित करने के बाद फ्रेडरिक को LVMH में अहम जिम्मेदारी दी गई. फ्रेडरिक का जन्म साल 1995 में हुआ था और वे TAG Heuer के सीईओ हैं. जब उन्हें ये बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी, तब वे सहज महसूस नहीं कर रहे थे. ऐसे में फ्रेडेरिक से पहले टीएजी के सीईओ स्टेफेन बियांची को उन्हें ट्रेनिंग देने का काम दिया गया था.
Jean Arnault
बर्नार्ड अर्नाल्ट के सबसे छोटे बेटे जीन अर्नाल्ट (Jean Arnault) का जन्म साल 1998 में हुआ था. ग्रेजुएशन करने के बाद ही उन्होंने पिता का कारोबार एलवीएमएच ज्वाइन कर दिया था. जीन ने इंपीरियल कॉलेज, लंदन से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री भी हासिल की है. एक छात्र के रूप में, उन्होंने मॉर्गन स्टेनली और मैकलेरन रेसिंग में इंटर्नशिप की थी. अगस्त 2021 में 23 साल की उम्र में जीन लुई वुइटन के वॉच डिवीजन (Louis Vuitton's Watch Division) के मार्केटिंग एंड डेवलपमेंट डायरेक्टर बनाए गए थे.
इतनी है Bernard की संपत्ति
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, दुनिया के नंबर-1 अमीर की कुर्सी पर काबिज बर्नार्ड अर्नाल्ट की कुल नेटवर्थ 209 अरब डॉलर है. अरबपतियों की लिस्ट में उनसे दौलत के मामले में टक्कर लेने वाले अकेले टेस्ला सीईओ एलन मस्क ही हैं. मस्क की नेटवर्थ 162 अरब डॉलर है और वे Top-10 Billionaires List में दूसरे पायदान पर काबिज हैं. हालांकि, इन दोनों अरबपतियों के बीच में फासला अभी भी बहुत ज्यादा है. मस्क और अर्नाल्ट की नेटवर्थ में 47 अरब डॉलर का फासला है.
यह पढ़ें: