कौन बनेगा अमेरिका का अगला राष्ट्रपति?

कौन बनेगा अमेरिका का अगला राष्ट्रपति? जानें कब होगी परिणाम की घोषणा

डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।

USA Election 2024: पूरी दुनिया की नजर केवल अमेरिकी चुनाव के नतीजे पर है। हर किसी के मन में केवल एक ही सवाल उठ रहा है कि आखिर कौन बनेगा अमेरिका का अगला राष्ट्रपति? किसके हाथों में होगी अमेरिका की बागडोर? तो चलिए जानते है कि आखिर कब आएगा राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम?

 

कौन जीतेगा चुनाव?

डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। पूरी दुनिया की नजर अभी केवल अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के ऊपर है। ओपिनियन पोल में कहा गया है कि यह एक ऐतिहासिक करीबी मुकाबला है, इसमें इमीग्रेशन एक प्रमुख मुद्दा बनकर सामने आया है, और इस मुद्दे को लेकर दोनों उम्मीदवार भारतवंशियों को लुभाने में लगे हैं। तो वही कुछ रिपोर्टर्स के मुताबिक ट्रंप का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आ रहा है, और ऐसी उम्मीद है कि ट्रंप चंद ही वोटों से सही लेकिन कमला हैरिस को हराकर अगले राष्ट्रपति बनेंगे। तो वही रजिस्टर या मीडिया डॉट कॉम के सर्वे के अनुसार हैरिस अगली राष्ट्रपति बनने वाली हैं।

7.6 करोड़ से अधिक लोग कर चुके है मतदान

हालांकि अभी भी मतदान की प्रक्रिया जारी है, लेकिन अमेरिका में अर्ली वोटिंग की सुविधा के तहत करोड़ों लोग मतदान कर चुके हैं। न्यूयॉर्क में शुरुआती वोटिंग में करीब 140000 वोट पड़े। लोग अर्ली वोटिंग की सुविधा को लेकर बेहद उत्साहित भी नजर आ रहें हैं। फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के इलेक्शन लाभ ट्रैक के आंकड़ों के अनुसार 7.6 करोड़ से अधिक अमेरिकी पहले ही मतदान कर चुके हैं। उन लोगों ने मेल, मत पत्रों के माध्यम से या व्यक्तिगत मतदान स्थलों पर पहुंचकर अर्ली वोटिंग का लाभ उठाया तो वहीं कुछ लोग अभी भी मतदान कर रहे हैं।

कब आएगा परिणाम?

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम 6 नवंबर को आने की उम्मीद है। स्थानीय समय पर मतदान समाप्त होते ही संबंधित राज्यों में परिणाम आने की उम्मीद है। अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के पश्चिमी हिस्से के कई राज्यों में मतदान अभी भी जारी रहेगा जबकि पूर्वी राज्य में परिणाम आने शुरू हो जायेंगे। कुछ राज्यों में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम घोषित होने की उम्मीद है तो कुछ राज्यों में 6 नवंबर को।