Who will be the next director of PGI, see

पीजीआई का अगला डायरेक्टर कौन होगा, देखें 

Who will be the next director of PGI, see

Who will be the next director of PGI, see

चंडीगढ़। पीजीआइ चंडीगढ़ निदेशक पद के लिए नए डायरेक्टर का नाम अब तक गृह मंत्रालय की ओर से फाइनल नहीं किया गया है। जबकि नए निदेशक पद के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इंटरव्यू प्रक्रिया में पीजीआइ चंडीगढ़ के 5 सीनियर डॉक्टरों के नाम पर मुहर लगाई गई थी, जिनमें से एक नाम शॉर्टलिस्ट किया जाना है।

पीएमओ अगले हफ्ते तक पीजीआइ निदेशक पद के लिए नाम फाइनल कर देगा। सूत्रों की मानें तो कार्यवाहक निदेशक प्रोफेसर सुरजीत सिंह को भी रेगुलर पोस्टिंग दी जा सकती है। बता दें इससे पहले प्रोफेसर जगतराम पीजीआइ की कमान संभाल रहे थे। हालांकि निदेशक पद पर रिटायरमेंट से पहले इंस्टिट्यूशनल बॉडी को नए निदेशक पद के लिए नाम फाइनल करना होता है, लेकिन कोरोना महामारी की दूसरी लहर की वजह से इस प्रक्रिया में दूरी हुई। 

प्रोफेसर सुरजीत सिंह का कार्यभार बतौर कार्यवाहक निदेशक 30 अप्रैल तक है। 30 अप्रैल से पहले अगर पीजीआइ के नए निदेशक का नाम फाइनल नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में कार्यवाहक निदेशक पद के लिए दोबारा से मंत्रालय स्तर पर मंजूरी लेनी होगी।

पीजीआइ चंडीगढ़ के निदेशक पद के लिए जिन पांच सीनियर डाक्टरों के नाम शार्टलिस्ट किए गए हैं, उनमें पीजीआइ के मौजूदा कार्यवाहक निदेशक और एडवांस पीडियाट्रिक विभाग के हेड प्रोफेसर सुरजीत सिंह का नाम शामिल है। इसके अलावा कार्डियोलॉजी विभाग के हेड प्रोफेसर यशपॉल शर्मा, न्यूरोलॉजी विभाग के हेड प्रोफेसर विवेक लाल, इंटरनल मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर संजय जैन और रेडियोथैरेपी विभाग के प्रोफेसर आरके कपूर का नाम शामिल है। इन पांच सीनियर डॉक्टरों में से किसी एक को पीजीआइ निदेशक पद की नई जिम्मेदारी दी जाएगी।