यूपी का नया डीजीपी कौन होगा? इन IPS अधिकारियों के नाम की चर्चा तेज

यूपी का नया डीजीपी कौन होगा? इन IPS अधिकारियों के नाम की चर्चा तेज

UP New DGP

UP New DGP

लखनऊ। UP New DGP: शासन ने रामनवमी के अवसर पर एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार(ADG law and order Prashant Kumar) समेत 1990 बैच के छह आइपीएस अधकारियों को स्पेशल डीजी(Special DG) के पद पर प्रोन्नति का उपहार दिया है। इसके साथ ही 1990 बैच के सभी अधिकारियों की प्रोन्नति(promotion of officers) का क्रम पूरा हो गया है। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में हुई विभागीय प्रोन्नति समिति (departmental promotion committee) की बैठक में एडीजी एमके बशाल, एसके माथुर, तनुजा श्रीवास्तव, अंजू गुप्ता, सुभाष चंद्र व प्रशांत कुमार को स्पेशल डीजी बनाए जाने की सहमति प्रदान की गई।

जल्द इनकी प्रोन्नति का आदेश जारी होगा। स्पेशल डीजी बनाए गए अधिकारियों को डीजी का पे-स्केल मिलेगा। वहीं डीजी स्तर के अधिकारियों के सेवानिवृत्त होने पर वरिष्ठता क्रम में स्पेशल डीजी बनाए गए अधिकारी डीजी के पद पर प्रोन्नति पाएंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार राज्य सरकार एक वर्ष की अवधि के लिए किसी भी पे-स्केल के एक्स कैडर पद का सृजन सक सकती है। इसके तहत ही डीजीपी मुख्यालय के प्रस्ताव पर यह निर्णय किया गया।

डीजीपी मुख्यालय ने अप्रैल, 2022 में 1990 बैच के अधिकारियों को प्रोन्नति का लाभ दिलाने के लिए स्पेशल डीजी के पद पर प्रोन्नत किए जाने का प्रस्ताव भेजा था। इसके बाद दो बार फिर से प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। प्रदेश में डीजी के 14 पद हैं। 1990 बैच के आधे अधिकारी पहले ही डीजी के पद पर प्रोन्नत हो चुके थे। इनमें बीते दिनों संदीप सालुंके, रेणुका मिश्रा, बीके मौर्य, एसएन साबत, अविनाश चंद्र व डा.संजय एम तरडे एडीजी से डीजी के पद पर प्रोन्नति पा चुके हैं।

वरिष्ठता सूची में आगे एडीजी एमके बशाल से लेकर प्रशांत कुमार तक छह अधिकारियों को अब स्पेशल डीजी के पद पर प्रोन्नत किया गया है। जबकि इसी बैच के तीन अधिकारी दलजीत सिंह चौधरी, तिलोत्मा वर्मा व राजीव रंजन वर्मा वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। इससे पूर्व बसपा शासनकाल में 1974 बैच के आइपीएस अधिकारी विक्रम सिंह भी स्पेशल डीजी बने थे। जिसके उपरांत पदोन्नति पाकर डीजी बने और डीजीपी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। जनवरी, 2011 में भी 1976 बैच के आइपीएस अधिकारी एचएच बलवरिया व 1977 बैच के ब्रजलाल समेत 12 आइपीएस अधिकारियों को स्पेशल डीजी बनाया गया था।

कार्यवाहक डीजीपी चौहान के आज सेवानिवृत्त होने पर बशाल को मिलेगी प्रोन्नति (Bashal will get promotion after acting DGP Chauhan retires today)

कार्यवाहक डीजीपी डा.डीएस चौहान का शुक्रवार को सेवाकाल पूरा हो रहा है। इसके बाद अगले कार्यवाहक डीजीपी के हाथों में यूपी पुलिस की कमान होगी। माना जा रहा है कि स्थायी डीजीपी के चयन का प्रस्ताव अप्रैल माह में संघ लोकसेवा आयोग को भेजा जाएगा। वहीं डा.चौहान का सेवाकाल पूरा होने पर डीजी का एक पद रिक्त होगा, जिस पर वरिष्ठता क्रम में सबसे आगे एमके बशाल एक दिन बाद ही स्पेशल डीजी से डीजी के पद पर प्रोन्नत हो जाएंगे। इसी तरह डीजी के पद पर तैनात अन्य अधिकारियों को सेवाकाल पूरा होने पर वरिष्ठता क्रम में स्पेशल डीजी पदोन्नत होकर डीजी बनेंगे। इस वर्ष के अंत तक सभी स्पेशल डीजी प्रोन्नत होकर डीजी बन जाएंगे।

यह पढ़ें:

एनकाउंटर में मारे गए पुष्पेंद्र की पत्नी ने उरई में लगा ली फांसी

CM योगी के नए सलाहकार बनाए गए पूर्व IAS अरविंद कुमार, कैसे बने भरोसेमंद?

'अतीक से भी ज्यादा खतरनाक है अशरफ', जानें- अदालत के फैसले पर क्या बोलीं सपा विधायक पूजा पाल?