सावधान! तुरंत रुक जाएं, अगर कर रहे हैं इन 4 खांसी-जुकाम सिरप का इस्तेमाल, 66 बच्चों की मौत, WHO ने जारी किया अलर्ट
WHO Warns For These Cough and Cold Syrups
WHO Warns For These Cough and Cold Syrups : अगर आप भी किसी खांसी-जुकाम सिरप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो तत्काल सावधान हो जाएं और पहले यह खबर पढ़ लें| दरअसल, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने भारत में बने 4 खांसी-जुकाम सिरप (Cough and Cold Syrups) के इस्तेमाल को लेकर बड़ी चेतावनी जारी की है| WHO की यह चेतावनी पश्चिमी अफ्रीकी देश गाम्बिया (Gambia) में 66 बच्चों की मौत के बाद आई है|
चेतावनी में कहा गया है कि, भारत में बने 4 खांसी-जुकाम सिरप असुरक्षित और गुणवत्ताहीन पाए गए हैं और इन सिरप का इस्तेमाल गाम्बिया में किया गया है और प्रारंभिक जांच के अनुसार, इन सिरप के चलते ही यहां 66 बच्चों की मौत हुई है| WHO सलाह देता है कि, इन सिरप को तुरंत प्रभाव से उपयोग से बाहर किया जाए| कोई भी इन सिरप का उपयोग न करे|
उन 4 खांसी-जुकाम सिरप के नाम क्या?
रिपोर्ट के मुताबिक, ये 4 खांसी-जुकाम सिरप भारत में हरियाणा स्थित मेडेन फार्मास्यूटिकल द्वारा बनाए गए हैं। सभी चार सिरप - प्रोमेथाजिन ओरल सॉल्यूशन (Promethazine Oral Solution), कोफेक्समालिन बेबी कफ सिरप (Kofexmalin Baby Cough Syrup), मकॉफ बेबी कफ सिरप (Makoff Baby Cough Syrup) और मैग्रीप एन कोल्ड सिरप (Magrip N Cold Syrup) हैं।
जांच लगातार जारी
डब्ल्यूएचओ ने बताया कि, उसने इस पूरे मामले को लेकर ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया को सूचित कर दिया है और यह जानकारी केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन तक पहुंचा दी गई है| डब्ल्यूएचओ भारत के औषधि मानक नियंत्रण संगठन के साथ मिलकर पूरी मामले की जांच कर रहा है|
डब्ल्यूएचओ ने यह भी बताया कि, इन सिरप को गाम्बिया के आलावा हो सकता है कहीं और भी वितिरत किया गया हो| इसलिए सभी देशों के मरीजों को होने वाले नुकसान को रोकने के लिए इन चारों उत्पादों को पूर्णता जांच होने तक प्रचलन से हटाने को कहा गया है| हालांकि, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कंपनी ने अब तक केवल गांबिया को इन उत्पादों का निर्यात किया है।
शुरुवाती जांच में पाई गई ये बात
रिपोर्ट्स के अनुसार, इन सिरप में डायथाइलीन ग्लाइकॉल (diethylene glycol) और एथिलीन ग्लाइकॉल (ethylene glycol) की मात्रा ज्यादा पाई गई है। जो कि अस्वीकार्य है। डायथाइलीन ग्लाइकॉल और एथिलीन ग्लाइकॉल का ज्यादा सेवन घातक साबित होता है। डायथाइलीन ग्लाइकॉल और एथिलीन ग्लाइकॉल कई साइड इफेक्ट्स हैं। इसके प्रभाव से पेट दर्द, उल्टी, दस्त, पेशाब न होना, सिरदर्द, बदली हुई मानसिक स्थिति, और किडनी की समस्या हो सकती है और जान भी जा सकती है।