कौन है विधि सांघवी? 4 लाख करोड़ की फार्मा कंपनी की हैं वारिस, अंबानी से है सीधा कनेक्शन
BREAKING
पांच साल में चंडीगढ़ में बिके केवल 5.64 फीसदी ईवी: लोगों ने ज्यादा नहीं दिखाई रुचि, प्रशासन इलेक्ट्रिक वाहन खरीदारी बढ़ाने में रहा नाकाम लोकसभा नहीं पहुंचे BJP के 20 से ज्यादा सांसद; वन नेशन-वन इलेक्शन बिल की वोटिंग में व्हिप के बावजूद गैरहाजिर, पार्टी एक्शन लेगी चंडीगढ़ में मशहूर सिंगर एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट पर खबर; प्रशासन का बड़ा फैसला- अब सेक्टर-34 में नहीं होगा शो, जानिए क्या है वजह? लोकसभा में 'वन नेशन-वन इलेक्शन' विधेयक स्वीकार; वोटिंग में पक्ष में पड़े इतने वोट, JPC को भेजा जाएगा बिल, कांग्रेस का विरोध मशहूर रैपर बादशाह का कटा चालान, हजारों रुपए जुर्माना; गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई, सिंगर करण औजला के कॉन्सर्ट में पहुंचे थे

कौन है विधि सांघवी? 4 लाख करोड़ की फार्मा कंपनी की हैं वारिस, अंबानी से है सीधा कनेक्शन

विधि सांगवी का सीधा-सीधा कनेक्शन अंबानी परिवार से भी है।

 

Vidhi shanghvi sun pharma: भारत के सबसे अमीर हेल्थ केयर अरबपति दिलीप सांघवी की बेटी विधि संघवी अपने पिता के 4.35 लाख करोड़ के हेल्थ केयर साम्राज्य की उत्तराधिकारी हैं। वह अपने भाई आलोक सांगवी के साथ मिलकर सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री की उपाध्यक्ष भी हैं। वह अपने पिता के साम्राज्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इसके साथ ही विधि सांगवी का सीधा-सीधा कनेक्शन अंबानी परिवार से भी है। तो चलिए थोड़े विस्तार से जानते हैं कि कौन है विधि संघवी और इनका अंबानी परिवार से क्या है वास्ता?

 

कौन है विधि सांघवी?

 

विधि संघवी पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित विटल स्कूल के अर्थशास्त्र में स्नातक व सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी लिमिटेड में एक गैर कार्यकारी निर्देशक के रूप में काम करती हैं। इसके अलावा सांगवी मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी मुखर है और उन्होंने एक गैर लाभकारी पहल की स्थापना की है। जिसका उद्देश्य लोगों को उनके मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए प्रोत्साहित करना है। उनका मंच जरूरतमंद लोगों को मुफ्त और समग्र मानसिक स्वास्थ्य प्रदान करता है। सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री दुनिया की चौथी सबसे बड़ी स्पेशलिटी जेनेरिक दवा कंपनी है जो 5.4 बिलियन डॉलर का वैश्विक राजस्व अर्जित करती है फुल स्टार कंपनी की वेबसाइट बताती है कि यह 43 सी निर्माण सुविधाओं द्वारा समर्थित है और दुनिया भर के 100 से अधिक देशों में स्वास्थ्य पेशेवरों और रोगियों द्वारा विश्वसनीय उच्च गुणवत्ता वाली सस्ती दवाइयां प्रदान करती है।

 

मुकेश अंबानी से है कनेक्शन

विधि सांघवी की शादी विवेक सलगांवकर से हुई है जो गोवा के उद्योगपति शिव और रंजन सालंगवकर के बेटे हैं। मुकेश और अनिल अंबानी की दो बहने हैं दीप्ति सलगांवकर और नीना कोठारी, दीप्ति की शादी दतराज सलगांवकर से हुई है जो शिवानंद सलगांवकर के भाई हैं । इस संबंध के माध्यम से दो प्रतिष्ठित व्यवसाय परिवार एक दूसरे से जुड़े हैं।