कौन है वेंकट दत्ता साईं, जिनसे बैडमिंटन प्लेयर पी वी सिंधु ने रचाई शादी
PV Sindhu: भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु अब सिंगल नहीं रही और उनके जीवन का एक नया चैप्टर शुरू हो चुका है। जी हां पीवी सिंधु ने रविवार को वेंकट दत्ता साईं के साथ शादी कर ली है। उदयपुर में दोनों ने सात फेरे लिए और यह शादी पारंपरिक तेलुगू रीति रिवाज से हुई है। हालांकि पीवी सिंधु की शादी की तस्वीर उन्होंने खुद साझा नहीं की बल्कि केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने की है। तो चलिए थोड़े विस्तार से जानते हैं कि कौन हैं वेंकट दत्ता साईं?
कौन है वेंकट दत्ता साईं?
पीवी सिंधु के पति वेंकट दत्ता साईं हैदराबाद के रहने वाले हैं, और हैदराबाद में पैसाईडेक्स टेक्नोलॉजी के कार्यकारी निदेशक है। वह एक अनुभवी उद्यमी है जिन्होंने फाइनेंस डाटा साइंस और ऐसेट मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है। दत्ता साईं ने यूनिवर्सिटी से अकाउंटिंग और फाइनेंस में बीबीए कर चुके हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान बेंगलुरु से डाटा साइंस और मशीन लर्निंग में मास्टर्स डिग्री भी हासिल की है।
रविवार को हुई शादी
पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता साईं की शादी की सभी रसमें 20 दिसंबर से ही शुरू हो गई थी। 22 दिसंबर को उन्होंने शादी की और अब 24 दिसंबर यानी मंगलवार को हैदराबाद में उनका रिसेप्शन भी होने वाला है। 29 वर्षीय सिंधु का जन्म हैदराबाद में हुआ था। साईं भी हैदराबाद के ही रहने वाले हैं। सिंधु ने इस महीने की शुरुआत में सैयद मोदी इंटरनेशनल जीत कर लंबे समय से किताब के सूखे को समाप्त किया। टूर्नामेंट जीतने के बाद सिंधु की शादी के कार्यक्रम की खबर सामने आए। पीवी सिंधु के पिता ने बताया कि दिसंबर ही एकमात्र ऐसा समय था जब उनकी शादी संभव हो पाती क्योंकि इसके बाद जनवरी से पीवी सिंधु के शेड्यूल काफी व्यस्त है।