हल्द्वानी: बनभूलपुरा में नोटों की गड्डी बांटने वाला शख्स कोन है और क्यों बांट रहा था नोटो की गड्डी? पुलिस ने किया डिटेन तो सामने आया सच
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

हल्द्वानी: बनभूलपुरा में नोटों की गड्डी बांटने वाला शख्स कोन है और क्यों बांट रहा था नोटो की गड्डी? पुलिस ने किया डिटेन तो सामने आया सच

Haldwani Violance Update

Haldwani Violance Update

Haldwani Violance Update: हल्द्वानी में नोटों से भरा बैग लेकर कैश बांटते हुए एक शख्स को पुलिस ने हिरासत में लिया है। अब तक की पूछताछ में वह पैसों का हिसाब किताब नहीं दे पाया है। आरोपी का नाम सलमान खान है, जो हैदराबाद से आया था। हल्द्वानी के हिंसा प्रभावित क्षेत्र वनभूलपुरा में नोटों की गड्डियां बांटते हुए उसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर अपलोड कई वीडियो में वह भड़काऊ बातें भी करता दिख रहा है। पुलिस अब उसकी पूरी कुंडली खंगालने में जुटी है। 

आरोपी सलमान खान के इंस्टाग्राम अकाउंट से पता चलता है कि वह हैदराबाद यूथ करेज (एचवाईसी) नाम का एनजीओ चलाता है। 12 लाख से अधिक फॉलोअर्स वाले सलमान ने इंस्टाग्राम पर कई वीडियो डाले हैं जिसमें वह लोगों को पैसे बांटता नजर आ रहा है। हल्द्वानी हिंसा को लेकर उसने कई भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट किए हैं। लाइव हिन्दुस्तान ने और पड़ताल की तो पता चला कि हैदराबाद साइबर पुलिस भी उसे गिरफ्तार कर चुकी है। 

हैदराबाद साइबर पुलिस की ओर से 26 मार्च 2021 को एक फेसबुक पोस्ट में कहा गया था कि हैदराबाद के हुमायूं नगर में रहने वाला सलमान खान बीमार लोगों की मदद के नाम पर लोगों से अवैध तरीके से पैसे हासिल कर रहा था। उस पर लोगों में भय पैदा करने का भी आरोप लगाया गया था। उसे आईपीसी की धारा 406, 420 और 34 के तहत 29 जुलाई 2020 को गिरफ्तार किया गया था। 19 मार्च 2021 को भी उसे एहतियात के तौर पर हिरासत में रखा गया था। 

हल्द्वानी पुलिस अब उससे पूछताछ करके यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसके पास यह रकम कहां से और कैसे आई। सवाल यह भी उठता है कि वह हैदराबाद से दिल्ली फ्लाइट से आया तो इतना कैश कैसे लेकर आया। वह कैश हैदराबाद से लेकर आया था या हल्द्वानी में ही इसकी व्यवस्था की थी इसकी भी पड़ताल की जा रही है। 

यह पढ़ें:

उत्तराखंड की प्रसिद्ध अभिनेत्री गीता उनियाल का कैंसर से निधन, 300 से ज्यादा म्यूजिक एल्बम में किया है काम

हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र से हटा कर्फ्यू, आज सुबह 5 बजे से नहीं होगा प्रभावी

शादी में हर्ष फायरिंग कर रिश्तेदार फरार, पुलिस ने पूछा नाम, नहीं बताने पर आयोजक के खिलाफ ही FIR दर्ज