नौ मौतों का जिम्मेदार कौन? नौ अधिकारी सस्पेंड, आरोपियों पर लगेगा एनएसए
नौ मौतों का जिम्मेदार कौन? नौ अधिकारी सस्पेंड, आरोपियों पर लगेगा एनएसए
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासन को नकली शराब की आपूर्ति में शामिल पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन पर एनएसए और गैंगस्टर एक्ट के अलावा आईपीसी और आबकारी कानूनों की सख्त धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। सरकार ने साफ कर दिया है कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कितना भी लंबा क्यों न हो। विस्तृत और गहन जांच जारी है और असली दोषियों का पता लगाने के लिए छापेमारी की जा रही है। अवैध/नकली विंडीज ब्रांड की देशी शराब के स्रोत की जांच की जा रही है। बता दें कि रायबरेली में मंगलवार को जहरीली शराब से दस लोगों की मौत हो गई. हालांकि पुलिस जहरीली शराब से सिर्फ छह लोगों की मौत की पुष्टि कर रही है. इन स्थानीय पुलिस विभाग और आबकारी विभाग के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है:-
पुलिस विभाग;
- नारायण कुमार कुशवाहा, एसएचओ महाराजगंज,
- राजकुमार, चौकी प्रभारी, दुलवासा,
- रत्नेश कुमार राय, पुलिस कांस्टेबल,
- पुलिस कांस्टेबल ब्रजेश कुमार यादव
- शिवनारायण पाल, पुलिस कांस्टेबल,
- विजय राम, पुलिस कांस्टेबल,
आबकारी विभाग;
- 1. राजेश्वर मौर्य, डीईओ, रायबरेली,
- 2. अजय कुमार, आबकारी निरीक्षक,
- 3. धीरेंद्र श्रीवास्तव, आबकारी कांस्टेबल,
निलम्बित एवं आरोप पत्र तत्काल प्रभाव से।
देशी शराब की बिक्री पर रोक विंडीज : रायबरेली के महराजगंज के पहाड़पुर गांव में विंडीज में मिलावट के चलते देशी शराब की बिक्री पर रोक लगा दी गयी है. 26 जनवरी को बंद होने के बावजूद कई दुकानें खोली गईं और चेकिंग की गई. ठेकेदारों को इस ब्रांड की शराब फिलहाल नहीं बेचने के निर्देश दिए गए। जिला आबकारी अधिकारी राजेश्वर ने भी सस्पेंड होने से पहले इससे जुड़ा एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर शेयर किया था.
ठेकेदार के घर मिली सीरिंज व दवाइयां : पूरे पोद्रम सिंह निवासी शराब ठेकेदार धीरेंद्र सिंह के घर से पुलिस को भारी मात्रा में सीरिंज व दवा बरामद हुई है. उस पर शराब में मिलावट का शक गहरा गया है. कप्तान ने उसे पकड़ने के लिए चार टीमें बनाई हैं। इस गंभीर मामले में फरार ठेका विक्रेता भी पुलिस के रडार पर है.
35 लोगों का इलाज अभी जारी: 35 लोगों का इलाज अभी भी जिला अस्पताल और सीएचसी में चल रहा है. हालांकि सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।a