कौन है विजय हजारे ट्रॉफी में नया रिकॉर्ड बनाने वाले करुण नायर?
Karun Nair: करुण नायर विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ की तरफ से खेलने वाले एक खिलाड़ी जिनका नाम इन दिनों काफी ज्यादा मशहूर हो रहा है। इस नाम का मशहूर होने के पीछे उनके द्वारा बनाया हुआ रिकॉर्ड है जिसमें इन्होंने अपने टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई और बिना आउट हुए लिस्ट ए में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। तो आइए थोड़े विस्तार से जानते हैं कि कौन है भारतीय क्रिकेट टीम का उभरता सितारा और विदर्भ की तरफ से खेलने वाले करुण नायर।
कौन है करुण नायर?
करुण नायर भविष्य के वह खिलाड़ी हैं जो भारतीय क्रिकेट टीम को एक नई ऊंचाई पर ले जाने की काबिलियत रखते हैं। इस खिलाड़ी ने पहली बार रिकॉर्ड नहीं तोड़ा इसके पहले भी उनके नाम कुछ रिकॉर्ड्स शामिल है। टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज करुण नायर ने केवल एक टेस्ट मैच में 381 गेंद में नाबाद 303 रन 32 चौके और चार छक्के लगाकर भी रिकॉर्ड बनाए थे। यह वही करुण नायर है जो वीरेंद्र सहवाग के बाद भारत के लिए सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने थे जिन्होंने टेस्ट मैच में ट्रिपल सेंचुरी लगाई लेकिन उनकी यह उपलब्धि ही उनके लिए अभिशाप भी बन गई। साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में करुण ने जब यह पारी खेली थी तो लगा की टीम इंडिया में इस खिलाड़ी का भविष्य उज्जवल है लेकिन हुआ ठीक इसके उलट। तीन शतक लगाने के बाद भी करुण नायर आज तक टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद पाले हुए बैठे थे, स्थिति यहां तक आ गई की उनको यह कहना पड़ा कि “मुझे एक मौका तो दीजिए।” लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिलहाल करुण नायर को विजय हजारे ट्रॉफी में देखा गया जिसमें उन्होंने एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया और उनके इस रिकार्ड को देखकर ऐसा लगता है कि जल्द ही टीम इंडिया में उनकी एक जगह पक्की हो जाएगी।
बिना आउट हुए टीम को दिलाई जीत
करुण नायर ने 112 रन की पारी खेली और बिना आउट हुए 542 रन बनाने का नया रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स फ्रेंकलिन को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 2010 में बिना आउट हुए 527 रन बनाए थे। यह पारी करुण का इस सीजन का चौथा शतक था और लगातार तीसरा क्योंकि उन्होंने विदर्भ को मात्र 47.2 ओवर में यूपी के 8 विकेट पर 307 रन बनाने में मदद की। करुण का नाबाद सिलसिला 23 दिसंबर को शुरू हुआ जब उन्होंने पहली बार जम्मू और कश्मीर के खिलाफ 108 गेंद पर 112 रन बनाए इसके बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ एक छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 44 रन बनाए। इस जीत से करुण नायर की टीम ग्रुप डी में पांच मैचों में 22 अंकों के साथ श्रेष्ठ टीम बन गई है। जबकि दूसरे स्थान पर तमिलनाडु और तीसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश है।