कौन है हिम्मत सिंह? बड़े बड़े खिलाड़ियों की जगह टीम में जगह बनाने में हुए कामयाब

कौन है हिम्मत सिंह? बड़े बड़े खिलाड़ियों की जगह टीम में जगह बनाने में हुए कामयाब

मार्श की जगह टीम में शामिल हुए हैं हिम्मत सिंह

 

himmat singh: IPL 2025 के एक अहम मुकाबले में जब लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस किया, तो फैंस उस वक्त हैरान रह गए जब मिचेल मार्श को प्लेइंग इलेवन में नहीं देखा गया। मार्श अब तक टूर्नामेंट में टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ रहे हैं, लेकिन उनकी अनुपस्थिति ने कई सवाल खड़े कर दिए। दरअसल, मार्श किसी चोट के कारण नहीं, बल्कि निजी कारणों से यह मुकाबला नहीं खेल पाए। बताया गया है कि उनकी बेटी की तबीयत ठीक नहीं है, और इस कारण वे टीम से दूर हैं।

 

कौन है हिम्मत सिंह

 

मार्श की जगह टीम में शामिल हुए हैं हिम्मत सिंह, जो दिल्ली से आने वाले एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ हैं। हिम्मत घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की टीम का अहम हिस्सा रहे हैं और जरूरत पड़ने पर ऑफ-ब्रेक गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं। LSG ने उन्हें IPL 2025 की नीलामी में 30 लाख रुपये में खरीदा था। वह दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीज़न में ईस्ट दिल्ली राइडर्स की खिताबी जीत में भी अहम भूमिका निभा चुके हैं। आपको बता दें कि हिम्मत सिंह ने अब तक कुल 55 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 917 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 132.51 रहा है। उनकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि वह न सिर्फ ओपनिंग कर सकते हैं, बल्कि मिडिल ऑर्डर में भी उपयोगी बल्लेबाज़ साबित हो सकते हैं।

 

कौन कौन है अब LSG की टीम में शामिल

एडन मार्करम, हिम्मत सिंह, निकोलस पूरण, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान, रवि बिश्नोई। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह युवा बल्लेबाज़ अपनी इस बड़ी जिम्मेदारी को कैसे निभाता है और मिचेल मार्श की कमी को कितना पूरा कर पाता है।