कौन है अभिषेक शर्मा? ICC T20 में रच दिया इतिहास, रैंकिंग में आई भयंकर उछाल

कौन है अभिषेक शर्मा? ICC T20 में रच दिया इतिहास, रैंकिंग में आई भयंकर उछाल

अभिषेक शर्मा एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं

 

Abhishek Sharma T20 Record: अभिषेक शर्मा का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी T20 इंटरनेशनल मुकाबले में ऐसा चला कि दुनिया भर के बल्लेबाज पीछे रह गए। आईसीसी की ओर से T20 की जो नई रैंकिंग जारी की गई है उसमें अभिषेक शर्मा ने जबरदस्त छलांग मारी है। तो चलिए थोड़े विस्तार से जानते हैं कि आखिर अभिषेक शर्मा है कौन जिन्होंने पूरी आईसीसी T20 की रैंकिंग ही बदल डाली।

 

कौन है अभिषेक शर्मा?

 

अभिषेक शर्मा एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, और भारतीय राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते हैं और एक सलामी बल्लेबाज तथा स्पिनर गेंदबाज के रूप में भूमिका निभाते हैं। यह घरेलू क्रिकेट में पंजाब का तथा आईपीएल में सनराइज हैदराबाद के लिए खेलते हैं एवं वह 2018 अंदर-19 विश्व कप जीतने वाले टीम का हिस्सा है। भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा का जन्म 4 सितंबर 2000 को पंजाब के अमृतसर के एक हिंदू परिवार में हुआ था। ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने मात्र 4 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। अभिषेक शर्मा ने अपने घरेलू क्रिकेट की शुरुआत 2016-17 विजय हजारे ट्रॉफी में की जहां उन्होंने 2017 को पंजाब के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में पदार्पण किया और 2017 से 18 रणजी ट्रॉफी के दौरान 6 अक्टूबर 2017 को पंजाब के लिए ही प्रथम श्रेणी पदार्थपन किया। उन्होंने 2016 में अंडर-19 एशिया कप से भारतीय टीम में एंट्री ली।

 

अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास

आईसीसी की ओर से एक इस बार T20 की जो नई रैंकिंग जारी की गई है, उसमें अभिषेक शर्मा ने एक लंबी छलांग मारी है। इस बार 38 स्थान के उछाल के साथ वे नंबर दो पर पहुंच चुके हैं। यह अभिषेक शर्मा की ऑल टाइम हाई रैंकिंग है दरअसल उन्होंने पहली बार टॉप 10 में एंट्री की और इसके साथ ही दूसरे नंबर पर भी पहुंच गए हैं। हालांकि पहले नंबर पर अभी भी ट्रेवल्स हेड का कब्जा है। हेड की रेटिंग इस वक्त 855 की है वहीं अगर बात करें अभिषेक शर्मा की तो वह 829 की रेटिंग के साथ नंबर दो पर है। अभिषेक के आगे आने से सारे बल्लेबाजों को अपने स्थान से एक पायदान नीचे जाना पड़ा है। वहीं भारत के सूर्यकुमार यादव को भी एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा वे अब 730 आठ की रेटिंग के साथ नंबर पांच पर पहुंच गए हैं।