स्पेस में फंसी सुनीता विलियम्स किसे मिस करती हैं? पृथ्वी से 400Km दूर से बोलीं- ये है टेस्ट, हम...

स्पेस में फंसी सुनीता विलियम्स किसे मिस करती हैं? पृथ्वी से 400Km दूर से बोलीं- ये है टेस्ट, हम...

Sunita Williams Press Conference

Sunita Williams Press Conference

वाशिंगटन। Sunita Williams Press Conference: सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) को अंतरिक्ष में फंसे कई महीने हो चुके हैं और अब वो अगले साल धरती पर वापस लौटेंगी। इस बीच उन्होंने अपने साथी एस्ट्रोनॉट बुच विल्मोर के साथ पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए और अपने दिल की बात भी कही।

स्पेस में रहना पसंद

सुनीता (Sunita Williams in space) ने बातचीत के दौरान कहा कि मैं यहां फंसी और ऑर्बिट में कई महीने बिताना मुश्किल तो था, लेकिन मुझे स्पेस में रहना काफी पसंद है। उन्होंने ये भी कहा कि मैं अपनी मां के साथ कीमती समय बिताना चाहती थी, लेकिन एक ही मिशन में दो अलग-अलग यान में रहकर अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि हम टेस्टर हैं और यही हमारा काम है।

इस पेशे में यह चलता है...

सुनीता विलियम्स ने आगे कहा कि हम स्टारलाइनर को पूरा करना चाहते थे, लेकिन आपको पेज बदलना ही होगा और अगले अवसर को तलाशना ही होगा। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वो एक साल तक स्पेस में रहेंगी, लेकिन उन्हें पता था कि वापसी में देरी हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस पेशे में ऐसा होता रहता है।

क्या बोले साथी एस्ट्रोनॉट विल्मोर

सुनीता के साथी एस्ट्रोनॉट बुच विल्मोर ने कहा कि वो उन्हें दुख है कि वो अपनी छोटी बेटी के हाई स्कूल के अंतिम वर्ष के लिए मौजूद नहीं होंगे। उन्होंने इसी के साथ उन लोगों का भी शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उनको शुभकामनाएं भेजी। बता दें कि दोनों अब नासा के स्पेस स्टेशन पर रखरखाव और नए प्रयोगों पर काम कर रहे हैं।

US Election पर क्या बोले?

दोनों एस्ट्रोनॉट ने इसी के साथ नागरिक कर्तव्यों पर जोर दिया और कहा कि वो इस नवंबर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करना चाहते हैं। उन्होंने अनुपस्थित मतपत्र का भी अनुरोध किया ताकि वो ऑर्बिट से मतदान कर सकें। 

यह भी पढ़ें:

गला घोंटकर मारा, शव के टुकडे़ किए; मिक्सी में पीसा…इस मॉडल से पति ने क्यों पार कीं बर्बरता की हदें?

9/11 आतंकी हमले के 23 साल : अटैक की आखिरी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल, कौन थे तस्‍वीर लेने वाले बिल बिगार्ट?

तो दहल उठता न्यूयॉर्क... पाकिस्तानी लड़के ने रची थी हमास की तरह टेरर अटैक की साजिश, प्लान का पर्दाफाश