घर में चोरी करने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को सारगपुर पुलिस ने कुछ ही घंटों में किया गिरफ्तार

घर में चोरी करने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को सारगपुर पुलिस ने कुछ ही घंटों में किया गिरफ्तार

 घर में चोरी करने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को सारगपुर पुलिस ने कुछ ही घंटों में किया गिरफ्तार

घर में चोरी करने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को सारगपुर पुलिस ने कुछ ही घंटों में किया गिरफ्

चंडीगढ़। थाना सारगपुर पुलिस ने घर में चोरी करने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान पंजाब के जिला लुधियाना के रहने वाले हरनाम सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक थाना सारगपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि खुड्डा लाहोरा घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी एरिया में सक्रिय है। मामले की सूचना पाते ही थाना सागरपुर के प्रभारी इंस्पेक्टर रोहित कुमार की सुपर विजन में एक टीम गठित की गई। टीम ने सूचना के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने मामले का खुलासा किया। और पुलिस ने मामले में आरोपी के कब्जे से  चोरी किए गए तीन मोबाइल फोन बरामद किए। जिसने एक मोबाइल फोन घर से चोरी किया था। जबकि दो अन्य मामलों में पुलिस ने बरामद किए हैं। पुलिस ने  तुरंत मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पकड़े गए आरोपी को रविवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करेगी।

क्या था मामला।
जानकारी के मुताबिक खुड्डा लाहोरा के रहने वाले पीड़ित शिकायतकर्ता अजय कुमार यादव ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार सहित रहता है। कोई अज्ञात उसके घर से मोबाइल फोन पर्स जिसमें एटीएम कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस और जरूरी कागजात थे चोरी कर ले गया  जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।