कौन हैं वो लोग? जो दबाए बैठे हैं 7261 करोड़ रुपये के ₹2000 के नोट... RBI से आया ये बड़ा अपडेट

कौन हैं वो लोग? जो दबाए बैठे हैं 7261 करोड़ रुपये के ₹2000 के नोट... RBI से आया ये बड़ा अपडेट

2000 Rupees Note

2000 Rupees Note

नई दिल्ली। 2000 Rupees Note: आरबीआई ने सोमवार को बताया कि प्रचलन से बाहर हो चुके दो हजार रुपये के 97.96 प्रतिशत नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए हैं। अब केवल 7,261 करोड़ रुपये के नोट प्रचलन या लोगों के पास रह गए हैं। आरबीआई ने 19 मई 2023 को दो हजार रुपये के नोटों को प्रचलन से वापस लेने की घोषणा की थी।

उस समय 3.56 लाख करोड़ रुपये मूल्य के दो हजार रुपये के नोट प्रचलन में थे। आरबीआई ने सात अक्टूबर 2023 तक इन नोटों को सभी बैंकों की शाखाओं में जमा करने या बदलने की सुविधा दी थी। इस समय आरबीआई के सभी 19 क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिये लोग दो हजार रुपये के नोटों को अपने बैंक खातों में जमा कर सकते हैं।

2000 रुपये के नोटों को जमा करने और/या बदलने की सुविधा देश की सभी बैंक शाखाओं में 7 अक्टूबर, 2023 तक उपलब्ध थी। आम लोग देश के किसी भी डाकघर से भारतीय डाक के माध्यम से 2000 रुपये के बैंक नोट किसी भी RBI निर्गम कार्यालय में अपने बैंक खातों में जमा करने के लिए भेज रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

अगस्त में जीएसटी कलेक्शन में 10 फीसदी का इजाफा, बढ़कर 1.74 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा

सस्ता हो सकता है हवाई सफर, जेट फ्यूल की कीमतों में आई बड़ी गिरावट

बाजार बंद होते ही इस सरकारी बैंक पर गिरी गाज, आरबीआई ने लिया बड़ा एक्शन, लगाया ₹2.68 करोड़ का जुर्माना