पुरुष - महिला में किसको Cancer होने का Risk बना रहता है ? देखे ये खबर
- By Sheena --
- Friday, 12 Aug, 2022
पुरुष - महिला में किसको Cancer होने का Risk बना रहता है ? देखे ये खबर
Lifestyle: मानव जीवन के लिए किसी भी बीमारी का होना खतरे से काम नहीं होता है। बीमारी जैसी भी हो इंसान के शरीर को निचोड़ कर रख देती है। अब कैंसर की ही बात करले। ये ऐसी बीमारी है जिसका मिलना मुश्किल रहा है। WHO की रिसर्च के मुताबिक दुनिया में ज्यादातर होने वाली मौते कैंसर से होती है। अगर 2020 के आंकड़ों पर गौर करें तो इस साल करीब 1 करोड़ लोगों ने कैंसर की वजह से मौत हुई थी और अगर दूसरे नजरिए से देखें तो हर 6 में से 1 मौत का कारण कैंसर रहा। तो आइए जानते है कैंसर की पकड़ ज्यादा पुरुष पर होती है या महिला पर।
कैसे शरीर में बनता है कैंसर ?
मानव शरीर में सेल्स लगातार बनते और टूटटे रहते हैं पुराने सेल्स की जगह नई कोशिकाएं लेती है। कैंसर होने की कई कारन हो सकते है। जैसे कि शराब, सिगरेट, बिड़ी और गुटखा के ज्यादा सेवन से कैंसर होता है। जब किसी को कैंसर (Cancer) होता है तो इस सेल्स का प्रॉसेस में बिगाड़ आ जाता है, जिसकी वजह इन चीज़ो के सेवन करने है और शरीर में सेल्स टूटने लग जाते है। इनकी तादाद तेजी से बढ़ती है जो की ट्यूमर रूप लेती है और यही ट्यूमर आगे चलकर एक जानलेवा कैंसर बन जाता है।
पुरुष - महिला में किसको होता है पहले Cancer
American Cancer Society की नई स्टडी में ये बात निकलकर सामने आई है कि महिलाओं की तुलना में पुरुषों को कैसर (Cancer) का खतरा ज्यादा होता है। क्योंकि पुरुष औरतो के मुकाबले ज्यादा शराब, सिगरेट, बिड़ी और गुटखा आदि का सेवन करते है और इसलिए उन्हें कैंसर का शिकार होना पड़ता है। जिसमे उनको शरीरिक रूप से बहुत सी समस्याए झेलनी पड़ती है और आखिर में मौत का नतीजा ही होता है। एक सर्वे के अनुसार 294,100 मरीज हर साल कैंसर से मरते है और उनमे से ज्यादातर पुरुष मरीज होते है। वही अगर महिलाओ की बात करे तो उन्हें ब्रेस्ट कैंसर और सार्वाइकल कैंसर का खतरा ज्यादा होता, क्योंकि ये बीमारी पुरुषों को हो ही नहीं सकती। अगर मर्दों की बात करें तो उन्हें एसोफैगल कैंसर (10.8 गुना ज्यादा खतरा), लैरिक्स (3.5 गुना ज्यादा खतरा), गैस्ट्रिक कार्डिया (3.5 गुना ज्यादा खतरा), ब्लाडर कैंसर (3.3 गुना ज्यादा खतरा) का खतरा बना रहता है।