बदमाशों ने पुलिस से भागने के चक्कर में तेज रफ्तार स्कार्पियो से बैरियर तोड़ा, सिपाही की मौत; बिहार बार्डर के पास हुई वारदात
Constable Death in Deoria
देवरिया। Constable Death in Deoria: तेज रफ्तार स्कार्पियो ने यूपी- बिहार सीमा पर भटनी थाना क्षेत्र के केरवनिया चेकपोस्ट पर लगे बैरियर की रस्सी तोड़ दी। इससे अचानक उठा बैरियर ड्यूटी पर तैनात सिपाही के सिर से टकरा गया और उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद स्कार्पियो छोड़कर उस पर सवार लोग फरार हो गए। स्कार्पियो का मालिक बिहार के गोपालगंज का रहने वाला बताया जा रहा है।
यह है मामला
सिपाही महानंद यादव गाजीपुर के जमनिया थाना क्षेत्र के हरिबल्लमपुर के रहने वाले थे। 30 वर्षीय महानंद यादव पुत्र देव नारायण यादव की तैनाती भटनी थाने में थी। रात में उनकी ड्यूटी केरवनिया चेकपोस्ट पर लगी थी। भोर में लगभग साढ़े तीन बजे भिंगारी की तरफ से तेज गति से आ रही स्कार्पियो को उन्होंने रोकने का प्रयास किया तो स्कार्पियो चालक ने गति बढ़ाते हुए बैरियर में ठोकर मार दी, जिससे बैरियर की रस्सी टूट गई और तेजी से उठा बैरियर महानंद के सिर में जा लगा।
इलाज के दौरान सिपाही ने तोड़ा दम
महानंद लहूलुहान होकर गिर गए। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटनी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने मेडिकल कालेज देवरिया रेफर कर दिया। देवरिया के चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान सुबह लगभग सात बजे महानंद ने दम तोड़ दिया।
यह पढ़ें:
दबंगों ने बोला पुलिस टीम पर हमला, थानाध्यक्ष सहित महिला पुलिसकर्मी घायल
नई संसद के बाद अब बनेगी UP की नई विधानसभा, 3 हजार करोड़ होगा खर्च, योगी सरकार का मेगा प्लान