कहां है राघव चड्ढा? आम आदमी पार्टी की शर्मनाक हार के बाद मुंह छिपाकर भागे राघव
Raghav Chadha: जैसे ही चुनाव आयोग के रुझानों से दिल्ली के उच्च दाब विधानसभा चुनाव में आज आम आदमी पार्टी की हार का संकेत मिल सोशल मीडिया पर पार्टी के प्रमुख राज्यसभा सांसद राघव चढ़ा के बारे में जिज्ञासाएं बढ़ने लगी। कुछ लोग कह रहे हैं कि आम आदमी पार्टी की शर्मनाक हार के बाद मुंह छुपा कर राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा दिल्ली छोड़ निकल चुके हैं। तो आईए जानते हैं कि आखिर राघव चढ़ा है कहां।
AAP की शर्मनाक हार
आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनकी नई दिल्ली के गढ़ में भाजपा के प्रवेश वर्मा ने 3182 वोटो से हरा दिया। प्रवेश वर्मा एक अन्य पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे हैं, IAS से राजनेता बने केजरीवाल को अन्ना हजारे के नेतृत्व में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से प्रसिद्धि मिली थी। केजरीवाल और उसकी पार्टी की चौंकाने वाली हार को देखकर लोग काफी चौंक गए हैं। और इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी 27 साल के बाद राष्ट्रीय राजधानी में वापसी करने जा रही है और सरकार बनाने जा रही है।
कहां गायब हुए राघव चड्ढा?
आम आदमी पार्टी की शर्मनाक हार के बाद पुरे सोशल मीडिया पर एक ही सवाल गूंज रहा है कि आखिर राघव चढ़ा कहां गायब है? उन्हें तो अपने पार्टी के दुखद समय में सबके साथ होना चाहिए था, लेकिन इलेक्शन का रिजल्ट आने से पहले ही उन्हें और परिणीति चोपड़ा को गाड़ी में बैठकर जाते हुए देखा गया। दरअसल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय की शादी में जाते देखा गया है। इन दिनों पूरा चोपड़ा परिवार सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी में व्यस्त है, संगीत, मेंहदी की तस्वीरों से वैसे ही सोशल मीडिया काफी गुंज उठा है, इसी शादी का हिस्सा बनने के लिए राघव चड्ढा अपनी पार्टी को छोड़ व्यस्त हो चुके है।