बांदा: सब्जी में तेज हुआ नमक तो कलयुगी पिता ने नाबालिग बेटी को चाकू मारकर कर दिया लहूलुहान
Attacked Innocent Daughter with Knife
Attacked Innocent Daughter with Knife: उत्तर प्रदेश के बांदा में एक कलयुगी पिता मामूली सी गलती पर अपनी ही बेटी के लिए हैवान बन गया. उसने पहले तो बेटी को बाल पकड़ कर घसीटा और फिर सब्जी काटने वाला चाकू लेकर बेटी पर एक के बाद एक कुल 15 वार किए. इस वारदात में बुरी तरह से जख्मी बेटी लहुलुहान होकर अचेत हो गई. जानकारी होने पर आरोपी के मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी का पहले ही देहांत हो चुका है. घर में खाना उसकी बेटी ही बनाती है. गलती से उसने सब्जी में दो बार नमक डाल दिया था. जब वह खाने बैठा तो ज्यादा नमक की वजह से खा नहीं पाया और इसी गुस्से में उसने बेटी का बाल पकड़ कर घसीट दिया. इस दौरान बेटी ने सफाई देने की कोशिश की तो आरोपी का गुस्सा और भड़क गया. उसने तुरंत किचन में रखा चाकू उठाकर बेटी के ऊपर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए.
इस दौरान चीख पुकार मचाने पर मकान मालकिन वहां पहुंची, लेकिन कमरे का दरवाजा बंद था. ऐसे में मकान मालकिन ने ही मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दरवाजा तोड़ कर घायल बच्ची को बाहर निकाला और अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया है. पुलिस ने आरोपी को भी मौके से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक बच्ची के सीने और कमर में 15 बार वार किया गया है. सभी घाव काफी गहरे हैं.
डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत नाजुक है. फिर भी उसकी जिंदगी बचाने की कोशिश की जा रही है. उधर, पुलिस ने बताया कि आरोपी भी मानसिक बीमार है. खासतौर पर पत्नी के देहांत के बाद उसकी हालत और खराब हो गई है. मकान मालकिन ने भी अपने बयान में उसकी मानसिक बीमारी की जानकारी दी है. लेकिन यह भी कहा है कि इससे पहले उसने ऐसी कोई हरकत नहीं की है.
कहा कि आरोपी हमेशा शराब के नशे में रहता था. उसके साथ घर में दो बेटे और यह बेटी भी रहते हैं. पुलिस उपाधीक्षक अम्बुजा त्रिवेदी ने बताया कि मामला कोतवाली नगर के सर्वोदय नगर कालोनी का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उधर, बांदा की जिलाधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल ने इस घटना के बाद पीड़ित परिवार और उस बच्ची को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए शासन को पत्र लिखा है.
यह पढ़ें:
युवती को खेत में घीसटकर किया गैंगरेप, बचाने पहुंची मौसी को भी पकड़ा; FIR दर्ज