School Boundary Wall Repair: पंजाब सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों की चारदीवारी दुरुसत करने के हुक्म जारी किए
School Boundary Wall Repair: पंजाब सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों की चारदीवारी दुरुसत करने के हुक्म जार
चंडीगढ़, 18 अगस्तः School Boundary Wall Repair: पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस द्वारा आज विभाग के अधिकारियों को हिदायत की कि चालू वित्तीय वर्ष के दौरान सरकारी स्कूलों की चारदीवारी को दुरुसत करने के हुक्म दिए हैं।
आज यहां प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती जसप्रीत तलवार, डी. जी. एस. ई. प्रदीप अग्रवाल डीपीआइ कुलजीत सिंह माही के साथ मीटिंग के दौरान स. बैंस ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की तरफ से शिक्षा को प्राथमिक क्षेत्र के तौर पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस बार के बजट में पंजाब के सरकारी स्कूलों की चारदीवारी को दुरुसत करने के लिए 423 करोड़ रुपए का बजट अलॉट किया गया है।
पंजाब राज्य में बनाऐ जाने वाले स्कूल ऑफ एमिनेंस की प्रगति का जायज़ा लेते हुये स्कूल शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को हिदायत की कि इस सम्बन्धी कार्रवाही में तेज़ी लाई जाये जिससे इन स्कूलों की शुरुआत जल्द से जल्द की जा सके।