When no land was found anywhere to build a building for the flood-affected Ghrana school, Paramdev, a 70-year-old philanthropist from the village, announced to donate it to a private person to build the school building.

बाढ़ की चपेट में आए घ्राण स्कूल के लिए जब कहीं भी भवन बनाने के लिए भूमि नहीं मिली तो गांव के ही दानी सज्जन 70 वर्षीय बुजुर्ग परमदेव ने निजी को स्कूल भवन बनाने के लिए दान में देने का ऐलान किया

When no land was found anywhere to build a building for the flood-affected Ghrana school, Paramdev, a 70-year-old philanthropist from the village, announced to donate it to a private person to build t

When no land was found anywhere to build a building for the flood-affected Ghrana school, Paramdev,

मंडी:बाढ़ से तहस- नहस हुए मंडी सदर के तहत आने वाले घ्राण स्कूल के लिए जब कहीं भी भवन बनाने के लिए भूमि नहीं मिली तो गांव के ही दानी सज्जन 70 वर्षीय बुजुर्ग परमदेव ने निजी को स्कूल भवन बनाने के लिए दान में देने का ऐलान किया। वैसे सीनियर सकेंडरी स्कूल घ्राण में आज से स्कूल खुलते ही ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं। स्कूल भवन के पूरी तरह से तहस-नहस हो जाने के कारण यहां शिक्षकों के बैठने के लिए भी जगह नहीं बच पाई है।

अब स्कूल प्रबंधन ने घ्राण के साथ लगते सुम्मा गांव में चंद्रमणी और परमदेव के घर पर 8 कमरे, एक हॉल, चार शौचालय और दो खेत किराए पर लिए हैं। स्कूल प्रधानाचार्या रीनू शर्मा ने बताया कि किराए पर लिए भवनों में बच्चों के बैठने की सारी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। व्यवस्थाएं होते ही स्कूल में कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी।

बाढ़ के कारण स्कूल को हुआ डेढ़ करोड़ का नुकसान

बाढ़ के कारण घ्राण स्कूल को 1 करोड़ 60 लाख का नुकसान हुआ है। इसमें 8 कमरों की दो मंजिला बिल्डिंग पूरी तरह से धराशाही हो चुकी है जिसमें साइंस ब्लॉक, प्रिंसिपल और क्लर्क ऑफिस, आईटीईएस लैब, सिक्योरिटी लैब, आईसीटी लैब, दो स्मार्टरूम और एक स्पोर्ट्सरूम शामिल था। इसके अलावा दूसरी बिल्डिंग में भारी मात्रा में सिल्ट और मलबा घुस गया है और यह भी पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। इसके साथ ही स्कूल का मैदान और शौचालय भी पूरी तरह नष्ट हो गए हैं। एसएमसी के प्रधान बीरी सिंह ने सरकार से स्कूल के नए भवन को सुरक्षित स्थान पर जल्द से जल्द बनाने की गुहार लगाई है।

परमदेव ने नए भवन के लिए दान में दी डेढ़ बीघा जमीन

स्कूल संचालन के लिए अपने घर के कमरे किराए पर देने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग परमदेव ने अपनी नीजि भूमि को स्कूल भवन बनाने के लिए दान में देने का ऐलान कर दिया है। स्कूल प्रबंधन जब नया भवन बनाने के लिए जमीन तलाशने लगे तो उन्हें कहीं पर भी जमीन नहीं मिली। ऐसे में परमदेव से गांव वालों ने संपर्क किया तो उन्होंने तुरंत इसके लिए हामी भर दी और अपनी डेढ़ बीघा जमीन दान देने के लिए राजी हो गए। परमदेव ने बताया कि उन्होंने गांव वालों की मांग पर और बच्चों की सुविधा के लिए अपनी जमीन दान में देने का निर्णय लिया है।

231 बच्चों हो रहे प्रभावित

अभी स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की सुविधा के लिए ऑनलाइन कक्षाएं तो शुरू कर दी हैं लेकिन ऑफलाईन कक्षाएं जल्द से जल्द शुरू होना बेहद जरूरी है। स्कूल में कक्षा 6ठी से लेकर 12वीं तक 231 बच्चें पढ़ते हैं और इन्हें स्कूल जल्द खुलने का इंतजार है। वहीं, घ्राण स्कूल की प्राईमरी बिल्डिंग दूसरे स्थान पर होने के कारण यह सुरक्षित है और अभी सीनियर सकैंडरी स्कूल का संचालन इसी बिल्डिंग से किया जा रहा है।