मां ने PUBG गेम खेलने से रोका तो नाबालिग बेटे ने कर लिया सुसाइड... झांसी में पेड़ से लटका मिला शव
Minor Son Committed Suicide
Minor Son Committed Suicide: झांसी के एरच थाने के तहत आने वाले मलाही टोला गांव में पबजी गेम खेलने से मना करने पर दसवीं के छात्र ने मां के सामने ही बबूल के पेड़ से फंदा लगाकर जान दे दी. उसे फंदे से लटकता देख मां बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी. कई घंटे बाद भी उसे होश नहीं आया. मामले की जानकारी होते ही एरच थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घटना के बाद से ही पूरे गांव में मातम फैला हुआ है.
मलाही टोला निवासी गोकुल केवट पत्नी और दो बेटों समेट गांव के ही खेत में मकान बनाकर रहता था. उनका छोटा बेटा सरमन (14) दसवीं का छात्र था. परिजनों का कहना है शनिवार दोपहर करीब एक बजे सरमन मोबाइल पर पबजी खेल रहा था. मोबाइल पर गेम खेलता देख उसकी मां ने उसे टोका और मोबाइल छीनने की धमकी दी. यह बात सुनते ही सरमन नाराज होकर घर से खेतों की ओर निकल गया.
मां के सामने बेटी ने की आत्महत्या
बेटे की तलाश करती हुए सरमन की मां खेत पहुंची. मां को पीछे आता देखा सरमन बबूल के एक पेड़ पर चढ़ गया और मां के सामने ही उसकी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बेटे को फंदा पर लगता हुआ देखकर मां उसे बचाने के लिए दौड़ी, लेकिन रास्ते में ही वह चीखते चिल्लाते हुए बेहोश होकर खेत में ही गिर गई. शोर-शराबा सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग आ गए. उन लोगों ने सरवन को फंदे से नीचे उतारा लेकिन, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
कई घंटे के बाद होश में आई मां
सूचना मिलने पर एरच थाना प्रभारी नीलेश कुमारी मौके पर जा पहुंची. फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया. घटना के बाद से पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. कई घंटे बाद भी मां को होश नहीं आया था. थाना प्रभारी नीलेश कुमारी का कहना है कि परिजनों ने बताया बच्चे में गेमिंग की लत थी. इसी वजह से उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है.