अगर आपका शरीर भी आपको दे रहा है ऐसे संकेत तो इसे न करे IGNORE, वरना हो सकता है Kidney को खतरा
- By Sheena --
- Saturday, 13 Aug, 2022
अगर आपका शरीर भी आपको दे रहा है ऐसे संकेत तो इसे न करे IGNORE, वरना हो सकता है Kidney को खतरा
Health Tips: हमारे शरीर में Kidney अंग का बहुत महत्वपूर्ण काम होता है। किडनी की वजह से खून में मौजूद गंदगी को फिल्टर किया जाता है और साथ ही बॉडी में प्योर बल्ड का फ्लो बना रहता है। अगर हमारी किडनी सही प्रकार से फंक्शन नहीं पाती तब इसका असर हमारे शरीर पर साफ तौर से दिखने लगता है। जैसे कि किडनी में इंफेक्शन और किडनी फेलियर का खतरा बढ़ जाता है। अगर समय रहते इसके लक्षणों को पहचान लिया जाये तो हमारे गुर्दे ख़राब होने से बच सकते है। आइए जानते है कि Kidney इन्फेक्शन से कैसे साइन मिलते है।
शरीर में थकान बढ़ना
किडनी के फिल्टर प्रॉसेस में रुकावट आने की वजह से बॉडी टॉक्सिंस जमा होने लगते हैं। जिससे कमजोरी आने लगती है और थकान भी महसूस होने लगता है।
मरीज़ को नींद की कमी रहना
जब हमारे किडनी फंक्शन में गड़बड़ी का असर होता है तो उसका शरीर में कमजोरी रहने लगती है और नींद नींद काम आने लगती है। इससे इनसोमनिया (Insomnia) की समस्या पैदा होने लगती है। इसलिए वक़्त रहते हमे इस पर ख्याल कर लेना चाहिए और डॉक्टर से पूछंना चाहिए।
शरीर में खुजली होना
गुर्दो के शरीर में सही से काम न करने की वजह से हमे काफी परेशानिया हो जाती है। क्योंकि इसकी वजह से विषाक्त पदार्थ बाहर नहीं निकल पाते तो ये गंदगी खून में जमा होने लगती है और यही त्वचा में खुजली की वजह बन जाती है।
पेशाब का रंग बदलना
जब गुर्दे खराब होते हैं तो प्रोटीन ज्यादा बाहर निकलने लगता है। इससे पेशाब का रंग पीला या भूरा होने लगता है, कई मामलों में पेशाब से झाग और खून भी निकलने लगता है। इसलिए सही समय पर इलाज करवा लेना चाहिए।
शरीर पर सूजन आना
जब हमारे शरीर से सोडियम किडनी द्वारा बाहर नहीं निकल पाता तो ये बॉडी में ही जमा होने लगता है। इसकी वजह से पैर और चेहरे में सूजन होने लगता है।
सांस फूलना
अगर आपकी सांस बार-बार फूल रही है तो ये किडनी डिजीज के लक्षण हो सकते हैं क्योंकि ऐसे हालात रीथ्रोपॉयटीन नामक हार्मोन का प्रोडक्शन प्रभावित होता है, ये हार्मोन आरबीसी के बनाने में मदद करते है।